विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने पिकअप के जरिए गांजे की तस्करी करने वाले 3 युवकों को 58.872 किग्रा. गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि मंगलवार को एसआई सौरभ कुमार भारती, एसआई देवेन्द्र सिंह सामन्त, कां. दीपक जोशी के साथ काशीपुर से प्रतापपुर रोड पर गश्त कर रहे थे। केलामोड़ के पास उन्हें एसओजी कां. प्रदीप कुमार, कुलदीप सिंह व दीपक कठैत मिले जिन्होंने बताया कि एक पिकअप वाहन वेदान्ता कॉलोनी को जाने वाले रास्ते पर काफी समय से खड़ा है। जिसमें दो लोग बैठे हैं, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं।
सूचना पर मुझ सौरभ भारती पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा सड़क किनारे एक पिकअप खड़ी है, जिसमें दो लेाग बैठे हैं। पुलिस को देाकर वह पिकअप को स्टार्ट कर वहां से जाने का प्रयास करने लगा, जिस पर पुलिस ने उसे रोक लिया। वाहन चैक करने पर काली प्लास्टिक की कैरेटों के पीछे 6 कट्टे रखे दिखाई दिये। पूछने पर उन्होंने बताया कि इनमें गांजा है।
पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम हरीश पन्त (28 वर्ष) पुत्र काशीराम पन्त निवासी ग्राम पज्जांण पोस्ट मासू, थाना थलीसैण, जिला पौड़ी गढ़वाल तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम कुन्दन सिंह (30 वर्ष) पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम डुमनीखोट, पोस्ट तल्ली डडोली, थाना नागचुलाखाल, तहसील थलीसैण बताया। पूछताछ करने पर कुन्दन ने बताया कि मैं सब्जी का काम भी करता हूँ। मैं इस गाड़ी का मालिक हूँ। हमारे गाँव व उसके आस पास भांग की काफी खेती होती है, यह गाँजा मैने और मेरे ड्राईवर हरीश पन्त ने गाँव में ही तैयार किया था। पैसों के लालच में आकर आज हम यह गांजा काशीपुर के रहने वाले दानिश उर्फ दाडा जो कालीराख, बांसफोड़ान में रहता है, को को बेचने जा रहे थे। हमें पता चला कि आगे चैकिंग हो रही है तो पकड़े जाने के डर से गाड़ी को यहाँ साईड में रोड से अन्दर लगाकर गाड़ी में बैठे थे। गांजे का कुल जन 58.872 किग्रा है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर पिकअप को सीज कर दिया।