शाबाश: 5000 किमी पीछा कर नाबालिग के अपहरणकर्ता को पकड़ के काशीपुर लाई आईटीआई थाना पुलिस

0
653

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना पुलिस ने 5000 किमी तक पीछा कर नाबालिग के अपहरणकर्ता को पकड़ कर काशीपुर ले आई और उसे कोर्ट में पेश कर दिया।

मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आईटीआई इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि दिनांक 23.12.2024 को आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी 17 साल की नाबालिग पुत्री दिनांक 22.12.2024 की शाम के लगभग 7 बजे घर से नाराज होकर कहीं चली गई है तथा काफी तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिली। तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 140(3) के तहत नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच एसआई जीवन सिंह चुफाल के सुपुर्द की गई।

प्रकरण का संज्ञान लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा दिए गए आदेश-निर्देशों के क्रम में व एसपी अभय सिंह व सीओ दीपक कुमार के निकट पर्यवेक्षक में प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी के निर्देशन पर गुमशुदा नाबालिग की तलाश हेतु गुमशुदा नाबालिग के मोबाइल की कॉल डिटेल का अवलोकन करने पर पुलिस की एक टीम को दिनांक 23.12.2024 को ही संदिग्ध मोबाइल नंबरो की खोजबीन हेतु जिला कुपवाड़ा, जम्मू कश्मीर रवाना किया गया।

घ्पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.12.2024 को कुपवाड़ा में पहुंचकर संदिग्ध मोबाइल नंबरो के बारे में जानकारी की गई तो संदिग्ध मोबाइल नंबर मीर फैजान नजीर पुत्र नजीर अहमद निवासी ग्राम गुलगाम, थाना कुपवाड़ा, जिला कुपवाड़ा का होना पाया गया। संदिग्ध मीर फैजान नजीर के पिता नजीर अहमद मीर से वार्ता करने के बाद ज्ञात हुआ कि मीर फैजान नजीर अपने घर से नौकरी की बात कहकर चंडीगढ़ गया है तथा गुमशुदा नाबालिग का संदिग्ध मीर फैजान नजीर के साथ होना ज्ञात हुआ।

पुलिस टीम द्वारा चंडीगढ़ में खोजबीन की गई तो तो फैजान के दोस्तों ने बताया कि फैजान तथा गुमशुदा लड़की दोनों 26.12.2024 को दिल्ली चले गए हैं, जहां से वह 29.12.2024 को देवास, उज्जैन, मध्य प्रदेश/ हैदराबाद जाने की बात कह कर मध्य प्रदेश/ हैदराबाद निकल गए हैं। फैजान द्वारा अपना मोबाइल नंबर लगातार बदला जा रहा था।

उक्त क्रम में पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग तथा संदिग्ध की मध्य प्रदेश के देवास, उज्जैन में तलाश की गई। जहां फैजान और नाबालिग लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके उपरांत पुलिस टीम हैदराबाद रवाना हुई और हैदराबाद के सभी संभावित स्थानों पर तलाश की गई तो जानकारी मिली कि उपरोक्त दोनों दिल्ली की तरफ वापस चले गए हैं। नाबालिग की तलाश में पुलिस टीम द्वारा पीछा करने की खबर लगते ही उक्त फैजान गुमशुदा नाबालिग को लेकर नोएडा आ गया। जिस क्रम में पुलिस टीम द्वारा मुखिबर और सर्विलांस/ टेक्निकल टीम की मदद से दिनांक 03.01.2025 को एफएनजी चौक के पास, छाजरसी क्षेत्र, नोएडा से मीर फैजान नजीर के कब्जे से गुमशुदा नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया तथा अभियोग में 147(2) बीएनएस तथा पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर अभियुक्त को नोएडा से गिरफ्तार कर काशीपुर लाया गया।

प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि गुमशुदा लड़की एव अभियुक्त की तलाश में 12 दिनों में पुलिस टीम द्वारा लगभग 5000 किलोमीटर तक पीछा किया गया।

पुलिस टीम में थाना प्रभारी थाना आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसआई जीवन सिंह चुफाल, कां. अनुज त्यागी, हे.कां. कैलाश तोमक्याल तथा एसपीओ अमिताभ सिजवाली शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here