प्रचार हुआ खत्म, प्रशासन की कार्रवाई शुरु

0
524

रुद्रपुर (महानाद) : नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार आज खत्म हो गया है। वहीं प्रशासन ने मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपनी कार्रवाई शुरु कर दी। आगामी 23 जनवरी 2025 को नगर निकाय सामान्य मतदान के सफल सम्पादन हेतु आज पुलिस लाईन में जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व एसएसपी मणिकान्त मिश्रा की उपस्थिति में सुरक्षा बलों की ब्रीफिंग की गयी।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सुरक्षा बलों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण मतदान कराना हम सब का दायित्व है, इसीलिए अनुशासित होकर आयोग के निर्देशानुसार शान्तिपूर्ण, निर्बाध मतदान कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर, जोनल मजिस्टेªट व सेक्टर, जोनल पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए मतदान सम्पन्न करायेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतपत्र पेटी की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है इसीलिए मतपत्र पेटी को लाना व ले जाने में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें व मतपत्र पेटी को अपने से अलग न करें। उन्होंने कहा कि सभी सैक्टर व जोनल मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारी सवेंदनशील व अति सवेंदनशील बूथों पर पैनी नजर रखेंगे व पोलिंग बूथों के बाहर अनावश्यक भीड़ का जमावाड़ा कतई न होने देंगे, अपने व्यवहार में विनम्रता रखेंगें इसी के साथ समन्वय बना कर शान्तिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन बूथ के भीतर मोबाईल पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा, 200 मीटर परिधि के बाहर प्रत्याशियों के बस्ते लगाये जायेंगें। मतदान पार्टियों को अपने बूथ पर ही रात्रि विश्राम कराना सुनिश्चित करेंगें तथा मतदान पार्टियों के बूथ पर पहुंचने व मतदान समाप्ति के उपरान्त मतदान पार्टियों की रवानगी की सूचना कंट्रोल रूम में देना सुनिश्चित करेंगे।

वहीं, एसएसपी मणिकान्त मिश्रा ने सुरक्षा जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी जोनल/सैक्टर मजिस्टेªट, पुलिस अधिकारी व सुरक्षा बल आपस में समन्वय बनाकर निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष होना ही नहीं अपितु निष्पक्ष दिखना भी अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासित होकर कार्य करें व अपनी वाणी को संयमित रखें। उन्होंने बताया कि जनपद को 3 सुपर जोन व 23 जोन व 53 सैक्टर में विभक्त किया गया है। सभी जोनल, सैक्टर मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारी वायरलैस के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे, इसी के साथ प्रत्येक विधानसभा में पुलिस वायरलैस टीमें भी लगाई गयी हैं। उन्होंने कहा कि मतदान पार्टियां अपने निर्धारित स्थल से प्रस्थान करेंगी, सभी सुरक्षा कर्मी अपनी पोलिंग पार्टी के साथ निर्धारित वाहनों में ही जाना सुनिश्चित करेंगे, कोई भी अपने निजी वाहनों का प्रयोग नहीं करेंगे तथा रूट चार्ट के अनुसार ही वाहन संचरण करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी जोनल/सैक्टर मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारी अपने मतदान पार्टियों की रवानगी सुनिश्चित कर बूथ पर पहंुचने की सूचना भी देंगे।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, एएसपी उत्तम सिंह नेगी, अभय प्रताप सिंह, सीओ निहारिका तोमर, आरडी मठपाल सहित सैक्टर/जोनल मजिस्टेªट एवं सुरक्षा बलों के जवान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here