काशीपुर : वोटरों को लुभाने को बांट रहे थे शराब, 191 पव्वों के साथ 2 गिरफ्तार

0
887

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : टांडा उज्जैन पुलिस ने कांग्रेस के पक्ष में वोटे देने के लिए लोगों में शराब बंटने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 191 अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किये हैं।

टांडा उज्जैन चौकी प्रभारी एसआई सुनील सुतेड़ी ने बताया कि वे एसआई कंचन कुमार पडलिया व कां. जोगेन्द्र व देव गिरी के साथ टांडा चौराहे पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तो एक मुखबिर ने आकर बताया कि 2 व्यक्ति सफेद रंग की बलेनो कार में बैठकर अग्रेजी शराब गाड़ी की डिग्गी में रखकर चुनाव में प्रलोभन देने के लिए लोगों को बुलाकर दे रहे हैं।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई सुनील सुतेड़ी पुलिस बल के साथ अलीगंज रोड से होते हुए महुआखेड़ा रायपुर रोड पर फ्लाई ओवर के पास पहुंचे तो फ्लाई ओवर के नीचे खेत के पास बने गेट के पास एक बलेनो कार संख्या यूके 18जे 0284 खड़ी थी। कार चालक से नाम पता पूछते हुए कार को चैक किया। कार चालक ने अपना नाम अंकित भारद्वाज पुत्र नरेश शर्मा निवासी ढकिया गुलाबो, काशीपुर बताया और बताया कि हमारी इस गाड़ी में 4 पेटी अंग्रेजी शराब के पव्वे हैं जिसे हम दोनों ढकिया गुलाबो में चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट के प्रलोभन में दे रहे हैं और उपरोक्त शराब हमें राजू छीना निवासी ढकिया गुलाबो ने अपनी गाड़ी से उतार कर दी है।

दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अंकुर सैनी पुत्र संजय सैनी निवासी ढकिया गुलाबो, काशीपुर बताया। उसने बताया कि शराब बांटने से जो पैसा मिलता है, उसको हम दोनों आपस में बांट लेते हैं। पकड़े गये व्यक्तियों के पास से बरामद 4 खाकी रंग की गत्ते की पेटियों में 3 गत्ते की पेटी में प्रत्येक में 48-48 पव्वे व एक गत्ते की पेटी में 47 पव्वे बरामद हुए।

बरामद पव्वों को बलेनों कार साहित कोतवाली भिजवाकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60, 72 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई चंदन सिंह के सुपुर्द की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here