काशीपुर ब्रेकिंग : बांसियों वाला मंदिर के पीछे मिठाई और नोट बांटते पकड़ा गया संजय

0
2413

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आज दिनांक 22-01-2025 को थाना आईटीआई पुलिस द्वारा संजय पुत्र हरकरन सिंह निवासी वार्ड नंबर 3, बांसियों वाला मंदिर के पीछे, जसपुर खुर्द, थाना आईटीआई, जिला उधम सिंह नगर को आगामी नगर निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं को मिठाई के डिब्बे में मिठाई व 500 रुपये के नोट रखकर मिठाई के डिब्बे बांटते हुए पाया गया।

पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति के कब्जे से कुल 8 मिठाई के डिब्बे व 4 डिब्बो में 500 रुपये के नोट कुल 2000 रुपये डिब्बो के अंदर बरामद किए गए। उसके द्वारा बताया गया कि उक्त मिठाई के डिब्बे उसके द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने हेतु मतदाताओं को बांटे जा रहे थे। उक्त के विरुद्ध चुनाव व आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here