विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर निकाय चुनाव में उधम सिंह नगर जिले में कुल 71.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें महुआखेड़ागंज में सबसे ज्यादा 89.05 तथा सबसे कम काशीपुर नगर निगम में 66.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं रुद्रपुर नगर निगम में 68.76 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वहीं, जसपुर नगरपालिका में 72.51, खटीमा में 71.44, सितारगंज में 71.40, नगला में 85.19, शक्तिगढ़ में 80.94, गूलरभोज में 85.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।
लालपुर में 79.39, दिनेशपुर में 84.44, नानकमत्ता में 77.87, महुआखेड़ागंज में 89.05, गदरपुर में 77.51, बाजपुर में 79.10 प्रतिशत मतदान हुआ है।
केलाखेड़ा में 83.82, सुल्तानपुर पट्टी में 85.32 तथा महुआडाबरा में 78.01 प्रतिशत मतदान हुआ है।