झटका : आम आदमी पार्टी के 8 विधायक भाजपा में शामिल

0
348

नई दिल्ली (महानाद) : दिल्ली चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी ‘आप’ को तगड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को ‘आप’ से इस्तीफा देने वाले सभी 8 विधायक आज शनिवार को भाजपा में शामिल हो गये। आपको बता दें कि दिल्ली की सरकार चुनने के लिए आगामी 5 फरवरी को वोट डाले जायेंगे।

विदित हो कि अरविंद केजरीवाल ने इस बार कई वर्तमान विधायकों का टिकट काट दिया था, जिससे नाराज होकर जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, महरौली विधायक नरेश यादव, पालम विधायक भावना गौड़, त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया, बिजवासन विधायक बीएस जून, कस्तूरबा नगर विधायक मदन लाल, आदर्श नगर विधायक पवन शर्मा तथा मादीपुर विधायक गिरीश सोनी ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। बीजेपी का दामन थामा।

उक्त सभी विधायकों ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और स्पीकर को पत्र लिखकर विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here