चुनाव प्रचार करने दिल्ली पहुंचे काशीपुर के मेयर दीपक बाली

0
488

विकास अग्रवाल
महानाद डेस्क : काशीपुर के मेयर पद पर भारी मतों से विजयी होने के पश्चात भाजपा नेता दीपक बाली आगामी 5 फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में दिल्ली का किला फतह करने के लिए अपने पूरे लाव लश्कर के साथ दिल्ली में डेरा डाल लिया है।

आपको बता दें कि आगामी 5 फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करोलबाग विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम एवं करोलबाग विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में विशाल रोड शो निकालकर दिल्ली की जनता से भाजपा को वोट देकर भारी मतों से जिताने की जोरदार अपील की। इस रोड शो में काशीपुर के नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली ने भी भाग लिया और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व और निर्देशन में चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बताते हुए उन्हें भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की।

पत्रकार वार्ता के दौरान दीपक बाली ने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब दिल्ली में डबल इंजन सरकार बनने का स्पष्ट संकेत है। मुख्यमंत्री धामी जहां भी चुनाव प्रचार में जाते हैं वहां भाजपा का परचम लहर जाता है, इसलिए दिल्ली में भी भाजपा चुनाव जीतेगी।

बाली ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी हुई आम आदमी पार्टी से त्रस्त दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की भ्रष्ट नीतियों से भली-भांति परिचित हैं। खोखले वादों और जनता को ठगने की दुकान अब बंद होने जा रही है और दिल्ली की जनता ने इस बार भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प ले लिया है। यहां की देवतुल्य जनता के अभूतपूर्व उत्साह से यह स्पष्ट है कि 5 फरवरी को दिल्ली में बदलाव होने जा रहा है और जनता कमल का बटन दबाकर भाजपा की सरकार बनाने का जनादेश देने जा रही है।

मेयर दीपक बाली ने विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here