खुशखबरी: काशीपुर के सरकारी अस्पताल में 3 होम्यापैथिक डॉक्टर तैनात

0
341

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर के सरकारी अस्पताल में 3 होम्योपैथिक डॉक्टरों की तैनाती की गई है जो 2-2 दिन अपनी सेवायें देंगे।

जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी उधम सिंह नगर महेश चंद्र जोशी ने उक्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि एलडी भट्ट, राजकीय उप जिला चिकित्सालय, काशीपुर में स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में विगत वर्ष 2023 से चिकित्साधिकारी का पद रिक्त होने के कारण काशीपुर चिकित्सालय को जनहित में सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु अत्यधिक व्यवधान उत्पन्न हो रहा है तथा आम जनमानस को होम्योपैथिक चिकित्सा का लाभ नही मिल पा रहा है जिससे चिकित्सालय में आने वाले रोगियों की संख्या में निरन्तर कमी होती जा रही है, जो कि दैनिक समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हो रहा है, जिसका संज्ञान जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भी लिया जा रहा है।

उपरोक्त के क्रम में निदेशक से दूरभाष पर हुई वार्ता के अनुसार राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, काशीपुर में चिकित्सकीय कार्यों के सम्पादन किये जाने हेतु जनहित में अग्रिम आदेशों तक निम्न तालिकानुसार व्यवस्था की जाती है-

राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. भावना भट्ट काशीपुर अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह सोमवार व मंगलवार को अपनी सेवायें देंगी।

राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय किच्छा में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. सिमरनजीत कौर काशीपुर अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह बुधवार व बृहस्पतिवार को अपनी सेवायें देंगी।

राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सितारगंज में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार काशीपुर अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार व शनिवार को अपनी सेवायें देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here