ठगी : विदेश में रह रही महिला की जमीन बेच कर कब्जा करने की कोशिश

0
237

बाजपुर (महानाद) : एक युवक ने कुछ लोगों पर कनाडा में रह रही उसकी मामी की जमीन को फर्जी तरीके से बेचकर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

विराहा फार्म, बाजपुर, जिला उधम सिंह नगर निवासी नवतेज सिंह शोकर पुत्र हरवंश सिंह शोकर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मामी रजवन्त कौर पत्नी मंजीत सिंह निवासी ग्राम सन्तोषपुर, बाजपुर के नाम ग्राम हरीपुरा, बाजपुर में भूमि है। उसकी मामी रजवन्त कौर द्वारा दिनांक 16.12.2024 को उसे उपरोक्त आराजी की पावर ऑफ अटोर्नी दी गयी है। जिस पर वह खेती करता है।

नवतेज सिंह ने बताया कि उसकी मामी रजवन्त कौर दिनांक 01.01.2023 को कनाडा चली गयी थी। दिनांक 09.11.2024 की दोपहर के 1 बजे वह उक्त खेत में जुताई कर रहा था, तभी मौके पर गिरधर सिंह बसेड़ा निवासी ग्राम विदरामपुर, पोस्ट चकलुआ, तहसील कालाढूंगी, जिला नैनीताल व उसके साथ प्रदीप सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी जज फार्म, मुखानी, थाना हल्द्वानी, जिला नैनीताल आये और उससे कहने लगे कि तुम यह जमीन क्यों जोत रहे हो, यह जमीन हमने रजवन्त कौर से खरीद ली है तथा हमारा सौदा अनिल चन्द्र सेन पुत्र जय चन्द निवासी ग्राम हरीपुरा, बाजपुर जिला उधम सिंह नगर ने कराया था, उक्त भूमि का बैनामा दिनांक 20.03.2023 को रजवन्त कौर ने गिरधर सिंह की पत्नी भागीरथी बसेड़ा को करा दिया है। उक्त बैनामा सब रजिस्ट्रार कार्यालय बाजपुर में दिनांक 20.03.2023 को दर्ज है।

नवतेज ने उनसे कहा कि उसकी मामी तो दिनांक 01.01.2023 को कनाडा चली गयी थी तो इस जमीन का बैनामा किसने करा दिया और उसने उक्त बैनामें की प्रमाणित प्रति सब रजिस्ट्रार कार्यालय बाजपुर से प्राप्त की तो उसे पता चला कि उसकी मामी रजवन्त कौर की उक्त भूमि को किसी अन्य महिला ने अपने आप को रजवन्त कौर पत्नी मंजीत सिंह बनकर उक्त बैनामा कराया है।

नवतेज ने आरोप लगाया कि क्रेता भागीरथी बसेड़ा पत्नी गिरधर सिंह व गवाहान प्रदीप सिंह पुत्र गंगा सिंह अनिल चन्द्र सेन पुत्र जय चन्द निवासी ग्राम हरिपुरा, बाजपुर ने मिलीभगत कर व हमसाज होकर उसकी मामी रजवन्त कौर की उक्त भूमि को हड़पने व धोखा देकर किसी अन्य महिला को फर्जी रजवन्त कौर बनाकर फर्जी बैनामा कराया है, तथा उक्त व्यक्ति उसकी मामी रजवन्त कौर की उपरोक्त भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं।

नवतेज ने आरोप लगाया कि उपरोक्त व्यक्ति झगड़ालू व शातिर किस्म के हैं तथा उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

नवजेत सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 नामजद व अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 तथा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई अशोक कांडपाल के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here