मेयर दीपक बाली के यहां लगा स्मार्ट मीटर, प्रीपेड करवाना आपकी इच्छा पर

0
466

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : विद्युत विभाग ने आज मेयर दीपक बाली के आवास पर स्मार्ट मीटर लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मेयर दीपक बाली ने कहा कि यह स्मार्ट मीटर है। इसे प्रीपेड करवाना आपकी इच्छा पर है। वरना इसे लगवाने के बाद भी पहले की तरह ही बिल आयेगा और पैसे न होने पर बिजली जाने का कोई चक्कर नहीं है।

इस दौरान मेयर दीपक बाली ने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष बेवजह का भ्रम फैला रहा है, जबकि स्मार्ट मीटर से लोगों को काफी आसानी होगी और उन्हें घर बैठे अपने मोबाइल पर पता चलता रहेगा कि उनके द्वारा कितनी बिजली उपयोग में लाई जा रही है। इसकी लगातार जानकारी मिलने पर उपभोक्ता अपनी आवश्यकतानुसार बिजली का उपयोग करेगा और व्यर्थ में बिजली बर्बाद होती है वह नहीं होगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने बाद मीटर रीडर की कोई जरूरत नहीं रहेगी, उपभोक्ता को विद्युत विभाग द्वारा जारी ऐप से अपने मोबाइल पर ही पता चलता रहेगा कि उसका कितना बिल हुआ है।

बाली ने कहा कि उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने का कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है। अतः सभी उपभोक्ताओं को चाहिए कि वह जागरूकता दिखाते हुए स्मार्ट मीटर लगवाएं और भ्रमित न हो। बाली ने आरोप लगाया कि विपक्ष केवल विरोध की राजनीति कर रहा है और स्मार्ट मीटर के फायदे बताने की बजाय जनता में सिर्फ भ्रम फैलाकर इस योजना को अवरुद्ध करने का काम कर रहा है जबकि होना यह चाहिए कि विपक्ष के नेता भी इस अच्छी योजना का सहयोग करते हुए अपने यहां स्मार्ट मीटर लगवाएं। स्मार्ट मीटर को प्रीपेड करवाना उपभोक्ता की अपनी इच्छा पर निर्भर है। यदि कोई उपभोक्ता अपने मीटर को प्रीपेड करवाता है तो उसे बिल में 4 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वरना उसका बिल पहले की तरह ही हर महीने आता रहेगा और वह बिजली का उपभोग करने के बाद ही उस बिल का भुगतान करेगा।

आपको बता दें कि आज प्रातः विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल के नेतृत्व में उपखंड अभियंता पंकज कुमार, सहायक अभियंता मापक राकेश बुरफाल, अडानी ग्रुप के सन्नी चमेल, दीपक शर्मा, तरुण शर्मा आदि की टीम मेयर दीपक बाली के रामनगर रोड स्थित आवास पर पहुंची और स्मार्ट मीटर लगाया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने स्मार्ट मीटर लगवाने पर मेयर बाली को बुके देकर सम्मानित किया।

अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने कहा कि इस स्मार्ट मीटर के लगवाने से उपभोक्ताओं को कोई नुकसान नहीं है, लिहाजा उन्हें इस योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए। इस मीटर के लगने से बहुत फायदे हैं और ऑनलाइन रिचार्ज करने की कोई जरूरत नहीं है।

इस अवसर पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री मुक्ता सिंह, उर्वशी दत्त बाली, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा, जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया, बिट्टू राणा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here