विधायक आदेश चौहान ने किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

0
18

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा इकाई के तत्वावधान में पुराना बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कांवड़ियों के लिए लगाए गए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ विधायक आदेश चौहान, जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉ. धीरेन्द्र मोहन गहलौत, सोसायटी चेयरमेन हरिओम सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

भाजपा नेता खड़क सिंह चौहान ने भूतपूरी रोड पर, सुभाष चौक पर शिव कांवरिया सेवा समिति ने दुल्हन पैलेस में, अरविंद कुमार टीम ने मिलन बैंक्वेट हॉल में, डोली चौहान ने सुभाष चौक पर चिकित्सा शिविर लगाया। इसके अतिरिक्त जीजीआईसी के सामने टैक्सी स्टैंड पर अशोक खन्ना कारीगर, मदनलाल प्रजापति, उमेश दूबे आदि ने मिलकर भंडारे का आयोजन किया। काशीपुर रोड पर कलिया वाला मोड़, बीएसवी इंटर कॉलेज, हल्द्वआ चौराहा आदि पर भी संयुक्त रूप से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

काशीपुर से आई विशाल कांवर ने सुभाष चौक पर धमाल मचा दिया। तेज आवाज के स्पीकर सबके दिल को दहला रहे थे। चारों ओर से भोले भोले की आवाज आ रही थी। संपूर्ण वातावरण भगवान शिव के जयकारे से गुंजायमान हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here