एसडीएम से करी शिकायत तो कर दी बाप-बेटे की पिटाई

0
271

जसपुर (महानाद) : मेढ़ काटने की शिकायत एसडीएम से करने पर पड़ोसियों ने बाप-बेटे की पिटाई कर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

ग्राम नई आबादी, सीपका, जसपुर निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र रूढ़ सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह खेती-बाड़ी व मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसके खेत के मेढ़ मिलान के काश्तकार अमरजीत सिंह व जोगेन्द्र सिंह पुत्रगण मलकीत सिंह एवं सोना कौर पत्नी अमरजीत सिंह तथा दो अन्य निवासीगण ग्राम नई आबादी, सीपका, जसपुर ने उसके खेत की मेढ़ काट कर यूके लिप्टिस व पॉपलर के पेड़ लगा दिये हैं। जब उसने इसका विरोध किया तो इन लोगों द्वारा उसके साथ पूर्व में कई बार गाली-गलौच व मारपीट की गई है।

राजेन्द्र सिंह ने बताया कि इसके संबंध में कई बार गांव में पंचायत भी हो गयी है, जिसमें विपक्षीगण सुनवा नहीं हुये। उसने इसके संबंध में एक प्रार्थना पत्र एसडीएम जसपुर को भी दिया था।

राजेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 03.02.2025 को लगभग 11.30 बजे उसका पुत्र पवनदीप सिंह अपने खेत को ट्रैक्टर से जोतने व लेवल करने के लिये गया। जैसे ही उसका पुत्र अपने खेत को लेवल कर रहा था, तभी अमरजीत सिंह व उसका भाई जोगेन्द्र सिंह तथा उसकी पत्नी सोना कौर तथा दो अन्य लोग उसके खेत में उसे अकेला देख यह कहते हुये कि तेरे बाप ने हमारे खिलाफ एसडीएम जसपुर के यहां शिकायत की है। उसमें तो कुछ नहीं हुआ ना ही हमने मेढ़ पर लगे पेडो को हटाया, कहते ही उसके पुत्र को ट्रैक्टर से उतार कर खेत में जमीन पर गिरा दिया और लात घूसों से मारने लगे, जोगेन्द्र सिंह ने दरात से उसके पुत्र की कमर पर प्रहार किया जिससे उसके पुत्र की कमर पर गम्भीर चोटें आयीं।

राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके पुत्र ने जब शोर मचाया तो वह अपने पड़ोस के दूसरे खेत पर काम कर रहा था, शोर की आवाज सुनकरवह और उसके आस-पड़ोस के खेतों में काम कर रहे गुरमीत सिंह पुत्र जगदीश व अन्य काफी लोग मौके पर आ गये, तब मुल्जिमानों ने उसके साथ भी गाली-गलौच व मारपीट की व जोगेन्द्र ने उसके हाथ में काट लिया। फिर लोगों को एकत्र होता देख विपक्षीगण मौके से जाने लगे और जाते-जाते धमकी दे गये कि आज तो तुम बाप-बेटे बच गये, मौका मिलने पर हम तुम बाप-बेटे को जान से मार देंगे और यदि तुमने हमारी शिकायत की तो हम तुम दोनों को जिन्दा नहीं छोड़ेंगे। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

राजेन्द्र सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई गोविन्द सिंह मेहता के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here