गजब : चोरी लिखाई 80 हजार की, माल पकड़ा गया 19 लाख का, चोर निकला नगर निगम का कर्मचारी

0
371

देहरादून (महानाद) : पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के महज 1 दिन के भीतर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया माल बरामद कर लिया। गजब की बात यह है कि वादी ने महज 80 हजार रुपये के आभूषणों की चोरी की तहरीर दी थी जबकि चोरों के पास से 19 लाख रुपये कीमत का माल बरामद हुआ है। चोरी की घटना को नगर निगम के सफाईकर्मी ने अपने साथी के साथ अंजाम दिया था।

आपको बता दें कि दिनांक 24 फरवरी 2025 को इंदिरा नगर, वसंत विहार निवासी अक्षय कपिल पुत्र स्व. चंद्र किरण कपिल ने बसंत विहार थाने में तहरीर देकर बताया कि वह दिनांक 21 फरवरी 2025 को वह अपने परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने रुड़की गए थे, जब वापस आए तो देखा की अज्ञात चोर द्वारा उनके घर की खिड़की की ग्रिल व जाली तोड़कर घर के अंदर से सोने चांदी के लगभग 80 हजार रुपये के आभूषण एवं नगदी चोरी कर लिए हैं। तहरीर के आधार पर तत्काल थाना बीएनएस की धारा 305(ए) 331(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के खुलासे हेतु एसएसपी देहरादून अजय कुमार द्वारा दिए गए निर्देशों पर थानाध्यक्ष बसंत विहार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण कर घटनास्थल के आसपास लगे 35 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया एवं वर्तमान में चोरी, नकबजनी की घटनाओं में जेल से जमानत पर रिहा हुए अभियुक्तों की सूची तैयार कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।

पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों से दिनाँक 25 फरवरी 2025 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को चाय बागान खंडहर से थोड़ा आगे, प्राइमरी स्कूल के पास से हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम सूरज साहनी तथा अंकित बताया, दोनों अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से 2 हैंडबैगों में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी बरामद हुई, जिसके संबंध में दोनों अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त आभूषणों को बसंत विहार क्षेत्र में एक बंद घर से चोरी करना बताया गया।

पूछताछ के दौरान अंकित ने बताया कि वह नगर में निगम में सफाई कर्मचारी है। दिनांक 21 फरवरी 2025 को इंदिरा नगर, सीबीआई ऑफिस के पीछे, पार्क के पास सफाई करने के दौरान उसके द्वारा अक्षय कपिल को अपने परिजनों के साथ बैग लेकर कहीं बाहर जाते देखा, जिस पर उसके द्वारा उक्त बात अपने साथी सूरज साहनी को बताते हुए उक्त घर मे चोरी की योजना बनाई तथा योजना के मुताबिक रात में उक्त बंद घर की खिड़की की ग्रिल और जाली तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद अभियुक्तों द्वारा पकड़े जाने के डर से चोरी के माल को चाय बागान के पास एक खंडहर में छिपा दिया, जिसे आज वे बेचने की फिराक में ले जा रहे थे, पर इस दौरान पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया। चोरी की उक्त घटना में पुलिस ने वादी द्वारा तहरीर अंकित की गई ज्वैलरी व नगदी से कई गुना अधिक ज्वैलरी व कीमती सामान (80 हजार की जगह 19 लाख रुपये) की बरामदगी की है।

गिरफ्तार अभियुक्त सूरज साहनी पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य अपराधों में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध जनपद के अलग-अलग थानों में मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत हैं।

बरामदगी –
1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी,
2- अलग- अलग धातुओं की मूर्तियां
3- 1 कैमरा याशिका कम्पनी
4- कई बर्तन (प्लेट, चम्मच व अन्य सामान)
5- नगदी 12 हजार रुपये
(बरामद ज्वैलरी व अन्य सामान की अनुमानित कीमत लगभग 19 लाख रुपए है।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here