ब्रेकिंग न्यूज : अंकित हत्याकांड के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर

0
481

हरिद्वार (महानाद) : पुलिस ने अंकित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। उस पर 10 हजार रुपये का ईनाम था।

आपको बता दें कि कोतवाली मंगलौर पुलिस ताशीपुर पुल के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार आया जो पुलिस को देखकर वहां से भागने लगा जिस पर पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी जबावी फायर किया जिसमें से एक गोली उसके पैर में लग गई। घायल बदमाश को इलाज के लिए रुड़की अस्पताल ले जाया गया।

बदमाश की पहचान कुरूड़ी, मंगलौर निवासी रोहित के रूप में हुई है, जो कोतवाली मंगलौर में धारा 103(1) 61(2) बीएनएस का वांछित अभियुक्त है। रोहित ने 4 लाख की सुपारी लेकर अपने साथी विक्की उर्फ विकास, दीपांशु, रिहान उर्फ अमन के साथ मिलकर दिनांक 19-2- 2025 को अंकित की हत्या कर दी थी। मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस टीम ने रोहित के कब्जे से एक देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। रोहित इससे पहले भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है और अभी कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से छुट कर आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here