विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : अब ऑनलाइन फ्रॉड के कारोबार ने जसपुर में भी पैर पसार लिये हैं। काशीपुर ने साइबर फ्रॉड गैंग, जसपुर के दो गुर्गों को 9 लाख 80 हजार रुपये और 2 तमंचों व 2 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि एसओजी प्रभारी एसआई रवीन्द्र सिंह बिष्ट कां. विनय कुमार, कुलदीप, प्रदीप कुमार, कैलाश तोमक्याल, व दीपक कठैत के के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जैसे ही वे डिजाइन सेंटर के पास पहुंचे एक मुखबिर ने आकर बताया कि दो युवक जिनके पास अवैध असलाह हैं और मोटी रकम है, अपनी चार पहिया गाड़ी से आने वाले हैं।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसओजी प्रभारी रवीन्द्र बिष्ट डिजाइन सेन्टर के पास, लक्ष्मीपुर पट्टी तिराहे पर पहुंचे, जहां एसआई मनोज धौनी मय कां. अनिल कुमार व अमरदीप के साथ पहले ही आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसके बाद एसओजी की टीम पुलिस टीम के साथ वाहनों की चैकिंग में जुट गई।
कुछ ही समय पश्चात एक सफेद रंग की कार महेशपुरा, काशीपुर की तरफ से आई। जब पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया तो उन्होंने कार का पुलिसकर्मियो से तकरीबन 10-15 मीटर पहले ही रोक लिया, जिस पर शक होने पर हम पुलिसकर्मी उक्त कार के पास जाने लगे तो उसमें बैठे दोनों युवक कार से उतरकर भागने लगे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने दौड़ कर पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर एक युवक ने अपना नाम मौ. दाउद (1 वर्ष) पुत्र मौ. अय्यूब निवासी चांद मस्जिद के पास, जसपुर, ऊधम सिंह नगर बताया। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस के बरामद हुआ। वहीं, दूसरे युवक ने अपना नाम तरुण भारद्वाज (28 वर्ष) पुत्र मनोज शर्मा निवासी मौ. नत्था सिंह, जसपुर, ऊधम सिंह नगर बताया। उसके पास से भी एक तंमचा 315 बोर मय कारतूस के बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्तियों की शैवरले बीट कार सं. यूके 07 बीडी 7018 की तलाशी लेने पर कुल नौ लाख अस्सी हजार रुपये बरामद हुए।
पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने बताया कि हम लोग आज काशीपुर पैसे लेने आये थे, हम साइबर फ्रॉड में लोगो के पैसे ठगने वाले गिरोह का हिस्सा हैं, हम लोग प्रियांशु नाम के एक लड़के को जानते हैं जो दुबई में रहता है। प्रियांशु लोगो के साथ ऑनलाईन फ्रॉड करता है। वह उन पैसो को अलग-अलग खातों में भेजता है, जहां से पैसा आनॅलाईन किसी फर्जी फर्म के खातों में जाता है। इस बार वह जनता ट्रेडर्स के खाते में आया। जहा से रहमत शाह नामक फर्जी खाते में 25 लाख रुपये भेजे गये और वहां से पैसा हम लोग जो अकाउंट नम्बर देते हैं, उनमें आता है, जो हम निकालकर गोगी और नितिन अटवाल नाम के एक आदमी को देते है, जो हमें विदेशी नम्बर से व्हाट्सअप कॉल करते हैं और वह पैसे वो लोग डॉलर में कन्वर्ट करके आगे भेज देते हैं। जो पैसे आपने पकड़े है वह हमने अपने पहचान वाले दिलशाद पुत्र वजीर अहमद निवासी ढेला बस्ती, काशीपुर, ऊधम सिंह नगर के खाते में यह कहकर की मैंने अपने पहचान वाले से पैसे मंगाने हैं और मेरा खाता ब्लॉक है, बोलकर मंगवा लिये थे और कल हमने 9 लाख 90 हजार रुपये इस के खाते में डलवाकर इससे 9 लाख 80 हजार रुपये मंगवा लिये थे और आज इससे पैसे लेकर हम लोग जा रहे थे।
दोनों युवकों ने बताया कि पैसो का लेनदेन ज्यादा होने व लोगो को डराने के लिए हम दोनो ने यह तमंचे रखे थे, जो हमने ठाकुरद्वारा मे फैजान नामक आदमी से लिये थे। साईबर फ्रॉड में जसपुर के कई लोग हैं जिनके नाम सलमान उर्फ मोना मोबाईल, फरीद, अकबर, हफीज, देवेन्दर, फैजान उर्फ मोनू, बब्बू, हैदर बाजपुर, कृष्णा प्रियांश का भाई हल्द्वानी, मोनिस हल्दानी है।
पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25/3 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। तथा 9 लाख 80 हजार रुपये को कब्जे में लेकर कार को सीज कर दिया।