काशीपुर : लिंक मार्गों का होगा विस्तार, बनेंगे डिवाइडर, बिजली के तार होंगे अंडग्राउंड

0
687

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : प्रदेश के विकास के प्रति दूरदर्शी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में काशीपुर की तस्वीर पूरी तरह बदलने वाली है। काशीपुर के समग्र विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए प्रतिबद्ध मेयर दीपक बाली ने आज सभी विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर सड़क पर उतरे और मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल के सामने से निरीक्षण आरंभ किया।

आपको बता दें कि चुनाव में लिए गए संकल्पों के निमित्त काशीपुर की दशा और दिशा बदलने के लिए मेयर दीपक बाली ने केवीआर अस्पताल से लेकर राधेश्याम बिल्डिंग तथा आवास विकास तक सड़कों, नालों, पुलियों, विद्युत खंभो और विद्युत लाइनों का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही सारी स्थिति समझाते हुए दिशा निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि मेयर दीपक बाली की योजना है कि पूरे शहर को सुंदर, स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाया जाए और विकास के नक्शे में काशीपुर को प्रदेश ही नहीं अपितु देश में पहचान मिले। विकास के इसी विचार को साकार करने हेतु बाली ने मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर अस्पताल से रामनगर रोड पर धनौरी तक तथा बाजपुर रोड पर आरओबी से आगे आवास विकास मोड़ से लेकर परमानंदपुर- देहरादून लिंक मार्ग तक सड़क का विस्तारीकरण, डिवाइडर का निर्माण, सौंदर्यीकरण, पथ प्रकाश व्यवस्था एवं समस्त विद्युत तारों को भूमिगत करने की योजना बनायी है।

इसी योजना को साकार करने के लिए सरकारी अधिकारियों की टीम मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर अस्पताल के पास पहुंची और सर्वे शुरू किया। अतिक्रमण की स्थिति को जांचने के लिए विभिन्न स्थानों पर सड़क को दोनों ओर से नापा गया। मेयर ने अधिकारियों के साथ कॉर्बेट होटल के अंदर से गुजर रही गूल को भी देखा और कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए की होटल के अंदर से गूल का जो हिस्सा जा रहा है उसे हर हालत में बगैर किसी दबाव के बनाना शुरू करें और यदि कोई भी दिक्कत आती है तो वह प्रशासन के साथ खुद मौके पर खड़े होकर इस हिस्से को बनवाएंगे, क्योंकि शहर के दो लाख लोगों की जल भराव की समस्या का सवाल है।

मेयर बाली ने स्टेशन रोड पर नालों की समस्याओं को देखा और रेलवे तथा पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर काम शुरू कर पुलियों का निर्माण कराएं ताकि चैती मेले से पहले यह काम पूरा हो सके और जनता को कोई परेशानी ना हो। सर्वे कार्य आवास विकास के मोड़ तक चला और यहां आकर मेयर बाली ने सभी विभागों के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह अपने-अपने विभागों की कार्य योजना तथा उस पर होने वाले खर्च का ब्योरा तैयार करके शीघ्र भेजें ताकि बजट स्वीकृत कराकर कार्य को आगे बढ़ाया जा सके।

इस दौरान मेयर दीपक बाली के साथ एसडीएम अभय प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विवेक राय, अधिशासी अभियंता विद्युत विवेक कांडपाल, रेलवे मुख्य कार्यालय अधीक्षक मुन्नालाल, अरुण कुमार अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, परवेज आलम सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी, एसएनएस कमल सिंह, एसएनएस संजय कापड़ी, केशव सिंह, सिंचाई विभाग सहायक अभियंता हिमांशु पंत, जिला प्राधिकरण के रमनदीप सिंह, रीता गंगवार, उत्कर्ष पांडे, पंकज उपाध्याय, एनएच के एई मनोज भट्ट, सुनील कुमार शर्मा, तहसीलदार पंकज चंदोला, चौधरी समरपाल सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा, जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया, साहब सिंह, पार्षद पुष्कर बिष्ट, अशोक सैनी, मुकेश चावला, भारत पराशर, ईश्वर चंद्र गुप्ता, अनिल मित्तल, राजीव अरोरा बच्चू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here