काशीपुर : प्रेम प्रसंग के चलते युवक को जिंदा जलाकर मारने का आरोप

0
350

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने कुछ लोगों पर प्रेम प्रसंग के चलते उसके पुत्र को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

दभौरा टांडा मुस्तहकम, थाना आईटीआई, काशीपुर निवासी सर्वेश पत्नी रामौतार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 08.03.2025 की सुबह लगभग 9 बजे गांव के राजपाल सिंह की पुत्री जबरदस्ती उनके घर पर आ गयी, उस वक्त उनका पुत्र मोहित घर पर नहीं था। उन्होंने लड़की के आने की सूचना उसके माता-पिता व पुलिस को दे दी तथा पुलिस के कहने पर लड़की को दिनांक 10.03.2025 को आईटीआई थाना, काशीपुर, उधम सिंह नगर में पुलिस को सौंप दिया था।

सर्वेश ने बताया कि इसके बाद दिनांक 10.03.2025 की शाम के लगभग 7ः30 बजे उनके पुत्र मोहित को राजपाल सिंह पुत्र दयाराम सिंह के घर से किसी व्यक्ति ने फोन करके मानपुर रोड, पटाखा गोदाम के पास बुलाया था। उन्हें पूरा विश्वास है कि राजपाल सिह, उनकी पुत्री, व रादेश देवी पत्नी राजपाल सिंह व कुलवन्त पुत्र महीलाल निवासी मानपुर, काशीपुर व 3 अज्ञात लोगों पे उनके पुत्र को ज्वलनशील पदार्थ उसके शरीर पर डालकर आग लगाकर जिन्दा जलाकर हत्या कर दी।

सर्वेश ने बताया कि जब उनके भाई ने उनके पुत्र को रात्रि के लगभग 8ः54 पर फोन किया तो फोन किसी राहगीर ने उठाकर बताया कि जिनका भी यह फोन है, वह मानपुर रोड, पटाखा गोदाम, काशीपुर के पास जला हुआ पड़ा है। तब उनक दूसरा पुत्र रोहित घटनास्थल पर पहुंचा तो पता चला कि मोहित को किसी ने एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में भर्ती करा दिया है। हालत गम्भीर होने पर मोहित को वहाँ से हल्द्वानी सुशीला तिवारी रेफर कर दिया तथा हल्द्वानी से बरेली श्री राममूर्ति हॉस्पिटल तथा बरेली से ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया था जिसकी बरेली से ऋषिकेश ले जाते समय रास्ते मे ही दिनांक 11.03.2025 को मृत्यु हो गयी।

सर्वेश ने उक्त लोगों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) (हत्या) का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई अनिल कुमार जोशी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here