विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : स्थानीय श्री खत्री सभा में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री खत्री सभा के सदस्यों ने परविार सहित फूलों की होली खेलकर आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया।
समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें खत्री समाज के बच्चों ने नृत्य और कविता पाठ प्रस्तुत किए। वहीं, इस दौरान मेधावी छात्र/छात्राओं को शिक्षा एवं खेल-कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्री खत्री सभा के अध्यक्ष शरद मेहरोत्रा, सचिव अर्पित मेहरोत्रा, संरक्षक डॉ. नरेश मेहरोत्रा, डॉ इला मेहरोत्रा, सुनील टंडन, संदीप सहगल एड., राम मेहरोेत्रा, डॉ. प्रदीप मेहरोत्रा, डॉ. विभा गौरी, स्वतंत्र मेहरोत्रा, अनिल कुमार, मेहरोत्रा, सुभाष मेहरोत्रा, बीना मेहरोत्रा, मोनिका मेहरोत्रा, सीमा टंडन, नवदीप मेहरोत्रा, डॉ. सोनल मेहरोत्रा, डॉ. असीम मेहरोत्रा, राजू मेहरोत्रा, उज्जवल मेहरोत्रा सहित खत्री परिवार मौजूद रहे।