होली पर्व और जुम्मे की नमाज के मद्देनजर जसपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

0
134

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : होलिका दहन व होली पर्व/ जुम्मा नमाज ड्यूटी के लिए समस्त ड्यूटी में लगे फोर्स के साथ प्रभारी निरीक्षक जगदीश ढकरियाल द्वारा जसपुर क्षेत्र में पुलिस की हूटर गाड़ी के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया व जवानों को ब्रीफ कर ड्यूटी पॉइंट हेतु रवाना किया गया।

आपको बता दें कि आज बृहस्पतिवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार कोतवाल जगदीश दाकरियाल के नेतृत्व में जसपुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर व क्षेत्र में पुलिस की हूटर गाड़ी के साथ फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस का उद्देश्य नगर में फ्लैग मार्च के माध्यम से शांति व्यवस्था कायम करना था।

यहां बता दे कि उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ अनुज चौधरी द्वारा जनता से खुलकर होली खेलने की अपील की गई थी। सीओ संभल अनुज चौधरी ने कहा था कि होली का पर्व साल में एक बार आता है जबकि जुम्मे की नमाज साल में 52 बार होती है इसलिए विशेष समुदाय के लोग अपने-अपने घरों में नमाज अदा करें या होली के रंगों को बर्दाश्त करें। सर्व सहमति से प्रशासन द्वारा जुम्मे की नमाज का समय निर्धारित किया गया है। एहतियातन उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के समस्त कोतवाली थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च किया गया।

कोतवाल जगदीश ढकरियाल, एसएसआई जावेद मलिक, बाजार चौकी प्रभारी सुशील कुमार, एसआई हरीश आर्य, ललित दिगारी, एलआईयू से विनोद यादव आदि ने बताया कि लोग अफवाहों से दूर रहें, अपने-अपने त्यौहार मिलकर मनाएं एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here