जसपुर : 51.12 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

0
188

जसपुर (महानाद) : पुलिस ने एक 23 साल के नशा तस्कर को 51.12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि एएनटीएफ टीम के एसआई कौशल भाकुनी कां. हरीश गोस्वामी के साथ गश्त करते हुए रुद्रपुर से जसपुर पहुंचे तो देखा कि कलियावाला मोड़ पर एसआई ललित सिंह , हे. कां. देवेन्द्र पाण्डे व कां. कुलदीप सिह आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक मोटर साईकिल चालक कलियावाला की तरफ से मुख्य हाईवे की तरफ आता दिखाई दिया। जैसे ही उक्त मोटर साईकिल चालक की नजर पुलिस पर पड़ी वह अपनी बाइक को वापिस मोड़ने लगा, जिस पर पुलिस टीम ने उसे घेर कर पकड़ लिया।

पकड़े गये युवक ने अपना नाम मौ. परवेज (23 वर्ष) पुत्र मौ. हनीफ निवासी मौहल्ला नत्था सिंह, जसपुर बताा। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 51.12 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त हेरोइन चह ठाकुरद्वारा के रहने वाले नदीम से लाया है।

स्मैक बरामदगी के आधार पर पुलिस ने परवेज के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के तहत मुकदमा दर्जकर उसे गिरफ्तार कर मोटर साईकिल को सीज कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here