काशीपुर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे 8 मदरसे सील, 1 की जांच के आदेश

0
668

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : प्रशासन ने काशीपुर क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर कार्रवाई करते हुए 8 मदरसों को सील कर दिया जबकि एक मदरसे की जांच के आदेश दिये हैं। जबकि 3 स्थानों पर मदरसे संचालित होना नहीं पाये गये।

आपकेा बता दें कि मंगलवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नंदिनी तोमर ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला, कोतवाल अमर चंद्र शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र के अवैध मदरसों पर छापामार कार्रवाई की तथा अवैध रूप से चल रहे 8 मदरसों को सील कर दिया, जबकि एक मदरसे की जांच हेतु शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है। जबकि 3 मदरसे मौके पर संचालित नहीं हो रहे थे।

मदरसों के नाम जो सील किये गये –

1. मदरसा गोसिया मुजाहिबुल उलूम, पाकिजा कालोनी, जसपुर खुर्द, काशीपुर।
2. मदरसा तालीम उल कुरान, लालपुर, थाना कुंडा।
3. मदरसा इस्लामिया अरबिया जफर उलूम, बाबरखेड़ा, थाना कुंडा।
4. मदरसा गुलशन ए रजा, बाबरखेड़ा, थाना कुंडा।
5. मदरसा अरबिया सिद्दीक उल उलूम, थाना साबिक, काशीपुर।
6. मदरसा फैजुल उलूम, मौ. अल्ली खां, काशीपुर।
7. मदरसा अरबिया बनातुल मुस्लिमीन, मौ. अल्ली खां, काशीपुर।
8. मदरसा अनवार उल उलूम, थाना साबिक, काशीपुर।

9. मदरसा शमशुल उलूम, मौ. अल्ली खां, काशीपुर की जांच हेतु शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया।

मदरसे जो मौके पर संचालित नहीं हो रहे थे –
10. मदरसा अरबिया फैजाने मुस्तफा, शिवलालपुर, अमरझंडा, काशीपुर।
11. मदरसा इस्लामिया जरबिया जाबार उल उलूम, बाबरखेड़ा, थाना कुंडा।
12. मदरसा खानकाहे नूरिया जामिया बनाते रजबिया, विजयनगर, नई बस्ती, काशीपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here