पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पूर्व विधायक के आग्रह पर राज्य सभा सांसद ने विधानसभा में विकास कार्याे के लिए 15 लाख रुपये की घोषणा की।
जसपुर के एक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में राजयसभा सांसद ने सांसद निधि से जसपुर विधानसभा में विकास कार्याे हेतु 15 लाख रुपये की घोषणा की। जसपुर क्षेत्र के तीरथनगर, भोगपुर डैम में गुरुनानक देव पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में पहुंची राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी का पूर्व विधायक व भाजपा नेता डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी के समक्ष विधानसभा के कई विकास कार्यों की मांग रखी। जिस पर राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने डॉ. सिंघल के आग्रह पर सांसद निधि से जसपुर विधानसभा में विकास कार्याे हेतु 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। जिनमें देवीपुरा शमशान घाट में बहुउद्देश्यीय हॉल के निर्माण हेतु 5 लाख रुपए, तीरथनगर, भोगपुर डाम में खड़ंजा निर्माण हेतु 5 लाख रुपए तथा गुरुनानक देव पब्लिक स्कूल हेतु 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र सिंह सैनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत , सैनी सभा के अध्यक्ष नारायण सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य बाबू सिंह शाक्य, डॉ. विजयपाल सैनी, वीरेंद्र सैनी, चंद्रपाल सैनी, वेदप्रकाश सैनी, मंता सिंह, गिरवर सिंह, बंका गुप्ता, गुरदीप सिंह, रामलाल, प्रीतम प्रेमी, अनिल नागर, सनी पधान, अंकुर सक्सैना आदि मौजूद रहे।