जसपुर में हिंदू सगठनों ने निकाली श्री राम जन्मोत्सव यात्रा

0
80

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : हिंदू संगठनों द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य में भगवान श्री राम जी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई।

बृहस्पतिवार को जसपुर के कोतवाली के सामने स्थित धर्मशाला मंदिर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व दुर्गावाहिनी के सदस्यों द्वारा भगवान श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य वक्ता यशपाल राजहंस (प्रांतीय मंत्री गौ रक्षा विभाग) विश्व हिन्दू परिषद, उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय कुमार रुहेला, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष तेज प्रकाश शर्मा आदि वक्ताओं ने प्रभु श्री राम जी के चरित्र पर प्रकाश डाला तथा उनके आदर्शाे पर चलने का आवाहन किया, साथ ही हिन्दू समाज की एकजुटता पर बल दिया।

इसके बाद कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य श्री राम जन्मोत्सव यात्रा नगर के विभिन्न मार्गाे कोतवाली रोड, मुख्य बाजार, ठाकुर मंदिर, बस स्टैंड, मौहल्ला चौहान, मौहल्ला भूप सिंह, होली चौक, सुभाष चौक, काली मंदिर रोड, अस्पताल रोड आदि से होते हुए पुनः धर्मशाला मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई।

इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय कुमार रुहेला का फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया गया।

इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, पृथ्वी सिंह गहलौत, मास्टर चौधरी धर्मपाल सिंह, अभिनव कुमार, नमन कुमार, प्रभजीत सिंह, राहुल कुमार चौहान, यश कुमार, नीरज कुमार, संजीव कुमार, मुकुल कुमार, मास्टर यशपाल शर्मा, महेश प्रजापति, प्रशांत कुमार सुरेंद्र कुमार मनोज कश्यप व दीपक कुमार, राहुल गोस्वामी, चारु, जय कुमार, कनक कुमार आदि मौजूद रहे।

उधर, उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय कुमार रुहेला ने जसपुर पहुंचकर वरिष्ठ पत्रकार शौकत हुसैन राही के निवास पर पहुंच कर उनका स्वास्थ्य हाल जाना। बता दें कि कुछ समय से पत्रकार राही बीमार चल रहे हैं।

वहीं, विनय रुहेला ने जसपुर में पत्रकार डॉ. गुलाब राणा के सुपुत्र के विवाह समारोह में भी शिरकत की।

इस दौरान उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय कुमार रुहेला ने जसपुर अपने आवास/कार्यालय पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता की एवं मौजूद जनता की समस्याओं को सुना एवं निस्तारण हेतु विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here