विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : महेशपुरा में एक बाइक सवार उचक्का एक महिला का बैग छीनकर भाग गया। महिला के पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कर उचक्के की तलाश शुरु कर दी है।
चांदपुर कालोनी, हेमपुर, काशीपुर निवासी जावेद हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 अप्रैल 2025 की दोपहर के लगभग 1.30 बजे उनकी पत्नी शहनाज आंकाक्षा ब्यूटी पार्लर, नियर हनुमान मन्दिर, महेशपुरा रोड, काशीपुर से नई सब्जी मंडी की ओर पैदल आ रही थी, तभी पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति बाईक से आया और उनकी पत्नी के हाथ से पर्स छीनकर तेज रफ्तार से बाईक लेकर मौके से फरार हो गयी ।
जावेद हुसैन ने बताया कि उनकी पत्नी के पर्स में आधार कार्ड, 500 रुपये, कान की दो छोटी बाली सोने की तथा एक नोज पिन सोने की थी। उन्होंने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
जावेद हुसैन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात उचक्के के खिलाफ बीएनएस की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकीतलाश शुरु कर दी है। मामले की जांच एसआई मनोज सिंह धोनी के सुपुर्द की है।