काशीपुर में करवाना हो कोई भी काम, तो कर दो मेयर दीपक बाली के हवाले

0
1492

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मेयर बनने के लगभग 2.5 महीने के अंदर ही दीपक बाली विकास का दूसरा नाम बन गये हैं। काशीपुर में आपको कोई भी काम करवाना हो, बस उसे मेयर दीपक बाली के हवाले कर दो और निश्चिंत हो जाओ, काम होकर रहेगा।

जी हां, दीपक बाली के मेयर बनने के बाद से ही काशीपुर में विकास की गंगा बहने लगी है। विगत 2.5 महीने में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मेयर बाली के अनुरोध पर अब तक लगभग 3000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा, लोकार्पण कर चुके हैं। करोड़ों की सड़कों का निर्माण कार्य शुरु हो चुका है। अब मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मेयर दीपक बाली के एक और काम को मंजूरी दे दी है।

आपको बता दें कि मेयर दीपक बाली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर जिस धनौरी-जैतपुर मार्ग का निर्माण करवाने का अनुरोध किया था, आज उस सड़क के निर्माण की मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एआरटीओ कार्यालय के लोकार्पण के दौरान मंच से ही घोषणा कर दी और उन्होंने यहां तक कह दिया कि आज ही 2 घंटे बाद इस सड़क के निर्माण का जीओ जारी हो जाएगा।

मेयर दीपक बाली ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र बाजपुर में जैतपुर-धनोरी मार्ग के किलोमीटर संख्या 1-9 तक डीबीएम एवं बीसी द्वारा सुधारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का यह कार्य शीघ्र ही पूरा होगा और 9 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 10 करोड़ 13 लाख 95 हजार रुपए का खर्चा आएगा, जिसका जीओ मुख्यमंत्री की घोषणा करने के 2 घंटे बाद जारी भी हो गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भेजे गये पत्र में मेयर दीपक बाली ने केलामोड़ से भल्ला स्कूल तक मार्ग निर्माण कराने पर उनका आभार जताया था, वहीं महापौर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था कि धनौरी जैतपुर मार्ग पर अवशेष निर्माण कार्य भीमनगर होते हुये जैतपुर मोड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाले मार्ग की हालत अत्यन्त ही खराब होने के कारण मार्ग के दोनों ओर निवासरत जनता काफी परेशानी में है और इस मार्ग के सुधारीकरण के लिए स्थानीय जनता तथा विभिन्न संगठनों एवं अन्य स्तर से पत्र के माध्यम से इस मार्ग का शीघ्र निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं। अतः अनुरोध है कि जनहित में इस सड़क का शीघ्र निर्माण करा दिया जाए।

मेयर बाली की इस मांग पर आज यहां एस्कॉर्ट फॉर्म में एआरटीओ कार्यालय का लोकार्पण करने आए मुख्यमंत्री ने मंच से ही इस सड़क के निर्माण की घोषणा कर दी और कहा कि आज ही 2 घंटे बाद इस सड़क का जीओ जारी हो जाएगा। और जीओ जारी हो गया। मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर मेयर दीपक बाली ने क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है।

वहीं, दीपक बाली के मेयर बनने के महज 2.5 महीनों के अंदर काशीपुर को 3000 करोड़ के कार्यों की सौगात मिलना बताता है कि वर्षों से रिक्त चल रहे ‘असली नेता’ का पद अब भर गया है। अब काशीपुर को विकास की राह में आगे आने से कोई नहीं रोक सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here