लापता-लापता-लापता : एक युवक व 2 युवतियां हुई लापता

0
535
Missing

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : अलग-अलग मामलों में आइटीआई थाना क्षेत्र से 1 युवक व 2 युवतियां लापता हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमे दर्ज कर सभी की तलाश शुरु कर दी है।

केशवपुरम, बाजपुर रोड, काशीपुर निवासी ललिता कांडपाल पत्नी स्व. चंद्रशेखर कांडपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका छोटा पुत्र योगेश कांडपाल, दिनांक 11.02.2023 को अल्मोड़ा पेपर देने गया था। उसका आज दिनांक 26.04.2025 तक कोई भी पता नहीं चल पाया, न ही उसका मोबाइल नम्बर लग रहा है। दिनांक 10.03.2023 को उसका मोबाइल ऑन हुआ तो कप्यूटर ने पैसे खत्म होने की जानकारी दी, तो उसमें 200 रुपये डाले, फिर फोन करा तो वहां से फोन काट दिया और तब से फोन स्विच ऑफ ही आ रहा है।

ललिता ने बताया कि वह आज तक अपने लडके की तलाश करते रही, लेकिन उसका कहीे कोई पता नहीं चल पाया। उसने अपने पुत्र को तलाशने की गुहार लगाई है।

वहीं, मौहल्ला शक्ति चौराहा, महुआखेड़ा गंज, काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 4.4.2025 की सुबह के 3 बजे वह उठा तो उसने देखा कि उसके घर का मेन गेट खुला हुआ था। जब उसने अपने कमरों में देखा तो उसकी 20 साल की बेटी अपने कमरे में नहीं थी। उन्ळोंने उसे आसपास तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उसने पुलिस से अपनी बेटी को तलाशने की अपील की है।

उधर, हेमपुर इस्माईल, हिम्मतपुर, काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 5.4.2025 की शाम के लगभग 5 बजे उसकी 26 साल की बहन बिना किसी को कुछ बताये पता नहीं कहां चली गयी है। उसने हर संभावित जगह व सारी रिश्तेदारी में अपनी बहन का पता कर लिया। परन्तु उसकी बहन का कहीं भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है। उसे अपनी बहन को लेकर काफी चिंता सता रही है। उसकी बहन घर से अपने साथ चांदी की चैन भी लेकर गयी है। उसने अपनी बहन को तलाशने की गुहार लगाई है।

पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमे दर्ज कर गुमशुदाओं की तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here