काशीपुर : सुबह काम के लिए निकला साइबर कैफे संचालक वापिस नहीं लौटा घर

0
701
प्रतिकात्मक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : सुबह काम के लिए निकला साइबर कैफे संचालक वापिस घर नहीं लौटा। आखिरी बार उसका दोस्त उसे रेलवे स्टेशन छोड़ के आया था। युवक की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

ग्राम नीझड़ा, वार्ड नं. 2, जसपुर खुर्द, थाना आईटीआई, काशीपुर निवासी अनुराधा यादव ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति अभिषेक यादव (31 वर्ष) जसपुर खुर्द रोड पर साइबर कैफे चलाने का कार्य करता है। उसका पति सांवले रंग का लगभग 6 फुट का एक हृष्ट पुष्ट युवक है। दिनांक 3.2.2025 की सुबह के लगभग 11 बजे घर से अपनी दुकान पर गया था। परन्तु वह शाम को घर लौट कर नहीं आया।

अनुराधा ने बताया कि उसके द्वारा पता करने पर उसे पता चला कि उसके पति का दोस्त मनमोहन सिंह उसके पति को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गया था। जब उसने मनमोहन से पूछा तो उसने बताया कि उसके पति ने उससे कहा था कि उसे किसी काम से बाहर जाना है, वह शाम तक वापिस आ जायेगा। परन्तु दिनांक 3.2.2025 की शाम तक भी उसका पति घर वापिस नहीं आया है और उसका कहीं कुछ पता भी नहीं चल पा रहा है। उसने अपने सभी रिश्तेदारों, उनके मित्रों एवं जानने वालों से पता कर लिया है, पर उसके पति का कुछ पता नहीं चला है। उसे डर है कि उसके पति के साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाये।

अनुराधा यादव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण की धारा 140(3) के तहत अभिषेक यादव की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। मामले की जांच एएसआई रविन्द्र सिंह के हवाले की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here