आर्मी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी पाकिस्तान को पहुंचाये गये नुकसान की जानकारी

0
398
Army-Press-Confrence

महानाद डेस्क : एयरमार्शल एके भारती, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और मेजर जनरल एसएस शारदा ने अजा प्रेस वार्ता आयोजित कर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई एवं पहुंचाये गये नुकसान की जानकारी दी। तीनों सेनाओं के अधिकारी जब प्रेस ब्रीफिंग करने पहुंचे तो ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति के जरिए भारतीय सेना ने स्पष्ट संदेश दिया। प्रस्तुति में जिस बैकग्राउंड संगीत का इस्तेमाल किया गया वह शिव तांडव स्त्रोत का है।

उन्होंने बताया कि पहलगाम के 26 मासूमों की हत्या का बदला लेने के लिए सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चला गया। सेना ने आतंकी हमले का जबाव दिया और 7 मई को पाकिस्तान स्थित आतंकियों के 9 कैंप तबाह कर दिये और मुदस्सर खास, हाफिज जमील, यूसूफ अजहर जैसे खतरनाक आतंकियों सहित 100 से ज्यादा आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिया। इस ऑपरेशन में भारत के 5 जवान शहीद हुए हैं।

डीजीएमओ राजीव घई ने बताया कि सेना ने पाकिस्तान के आतंकी परिदृश्य को समझने के लिए बहुत मेहनत की। सुरक्षाबलों ने सूक्ष्मता से काम किया और आतंकी शिविरों और प्रशिक्षण स्थलों की पहचान की। कार्रवाई करने के लिए कई जगहें चुनी गईं। हमने तय किया था कि हम केवल आतंकवादियों को ही निशाना बनाएंगे और आम नागरिकों के साथ-साथ दूसरे नुकसानों को भी रोका जाएगा। इंअेलीजेंस ने नौ आतंकी शिविरों के बारे में पुष्टि की। इनमें से कुछ पाकिस्तानी कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में थे, जबकि कुछ अन्य पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में थे। मुरीदके लश्कर-ए-तैयबा का केंद्र है। पिछले कई वर्षों में यहां अजमल कसाब और डेविड हेडली जैसे कुख्यात लोगों को ट्रेनिंग मिली है।

9 और 10 मई की रात को भी पाकिस्तान ने भारत के एयरफील्ड और कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन थलसेना और वायुसेना की समेकित वायु रक्षा प्रणाली ने उसके हर हमले को नाकाम कर दिया गया। भारत की जबावी गोलाबारी में पाकिस्तानी सेना के 35-40 जवान और अधिकारी मारे गए।

उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया और हमारे दुश्मन ने अपनी अनिश्चित और घबराई हुई प्रतिक्रिया के तौर पर नागरिकों, आबादी, गांवों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बनाया, दुर्भाग्य से उनके हमले में कुछ लोग मारे गए।

– सीमा के उस पार की जमीन सुरक्षित नहीं
– पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह किया गया।
– मुरीदके ट्रेनिंग कैंप पर 4 बम गिराये गये।
– वहावलपुर में जैश के ट्रेनिंग कैंप को तबाह किया गया।
– पाकिस्तान ने 8 और 9 मई को श्रीनगर से कच्छ तक कई ड्रोन भेजे जिन्हें मार गिराया गया। जिस कारण हमें कोई नुकसान नहीं हुआ।
– लाहौर सहित पाकिस्तान के 3 रडार सिस्टमों को तबाह किया गया।
– पाकिस्तान ने नागरिक विमान को अपना हथियार बनाया लेकिन हमने पाकिस्तान के किसी नागरिक विमान को निशाना नहीं बनाया।
– पाकिस्तान ने एलओसी पर गुरुद्वारे को निशाना बनाया।
– पाकिस्तान के चूनियान, सकर, चकलाला के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया गया।
– जैकोबाबाद में हैंगर को तबाह किया गया।
– पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा तो तगड़ा जबाव मिलेगा।

कल हॉटलाइन पर पाक डीजीएमओ की कॉल आई। पाक डीजीएमओ ने भारतीय कार्रवाई से डर कर बातचीत की पेशकश की। 10 मई को 3.35 पर बात हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here