ऑपरेशन सिंदूर : भर चुका था पाक समर्थित आतंकवादियों के पाप का घड़ा

0
34

महानाद डेस्क : भारतीय सेना ने एक बार फिर आज प्रेस वार्ता आयोजित कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में और ज्यादा जानकारी दी।

डीजी एयर ऑपरेशंस एके भारती ने बताया कि कल हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई संयुक्त सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी थी। हम बता दें कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के साथ है न कि पाकिस्तानी सेना के साथ, लेकिन पाकिस्तान की सेना ने आतंकवादियों के साथ खड़े होना उचित समझा और उनकी लड़ाई को अपनी लड़ाई बना लिया। ऐसे में उनका जो भी नुकसान हुआ, उसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं।

ले. जनरल राजीव घई ने बताया कि हमारे पुराने हथियारों ने भी इस युद्ध में कमाल का काम किया और पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई। एयर डिफेंस सिस्टम आकाश से हमने पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन्स को तबाह का दिया।

एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि हमने पाकिस्तान की पीएल-15 मिसाइल और चीनी ड्रोन्स को सफलतापूर्वक खत्म कर दिया। हमने लेजर गन से पाकिस्तानी ड्रोन्स को निशाना बनाया।

एयर मार्शल भारती ने बताया कि तुर्किए ड्रोन्स हो या किसी भी देश के ड्रोन्स हमारे एयर डिफेंस के सामने बेबस नजर आए और उनका मलबा सभी लोगों ने देखा है कि हमने उनका क्या हश्र किया है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी सैन्य बेस और एयर फील्ड पूरी तरह से सुरक्षित हैं और भविष्य में किसी भी ऑपरेशन को संचालित करने में पूरी तरह से सक्षम हैं।

वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने जानकारी देते हुए बताया कि नौसेना की फ्लीट ने संयुक्त सैन्य अभियान के तहत काम किया। हमारे एयर क्राफ्ट्स ने लगातार हालात पर निगरानी रखी। कोई भी संदिग्ध और दुश्मन के जहाज को कई सौ किलोमीटर पास आने का मौका नहीं दिया गया। हमारे ताकतवर कैरियर बैटल ग्रुप के चलते पाकिस्तान भारत की नौसैन्य क्षमता को कोई चुनौती पेश नहीं कर सका।

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि जब-जब पाकिस्तान ने हमारे एयर फील्ड पर हमले किए, वो हमारे मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने फेल हो गए। हमारा एयर डिफेंस इतना मजबूत था कि पाकिस्तान के पास कोई मौका नहीं था। जो दुर्दशा कल आपने पाकिस्तानी एयरफील्ड की देखी। वहीं हमारे सभी एयरफील्ड सही हैं। हम अपनी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की भी तारीफ करना चाहते हैं। इन्होंने बहुत बहादुरी से हमारा साथ दिया।

उन्होंने कहा कि हम अगली लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अब जो लड़ाई होगी वह पिछली लड़ाई की तरह नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here