पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाकर किरायेदार सत्यापन न कराने पर 5 मकान मालिकों का दस-दस हजार रुपये का व दर्जन भर किरायेदारों का 250-250 रुपए का चालान काट दिया।
आपको बता दें कि एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद भर में घरों में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है । सत्यापन अभियान के दौरान एसपी अभय प्रताप सिंह व सीओ दीपक कुमार के निर्देशानुसार आज सोमवार को जसपुर पुलिस टीम द्वारा एसएसआई जावेद मलिक के नेतृत्व में बिजली घर के पीछे, नई बस्ती जसपुर, ध्याननगर, कालू सैय्यद पतरामपुर, धर्मपुर आदि जगहों पर सत्यापन अभियान चलाया गया।
किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों का 83 पुलिस एक्ट में 10-10 हजार रुपयों के चलान तथा वर्कर्स द्वारा अपना सत्यापन न कराने पर 12 लोगों का 81 पुलिस एक्ट में 250-250 रुपए का चलान कर धनराशि वसूल की गई।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि पुलिस टीम ने सत्यापन अभियान के दौरान सत्यापन न कराए जाने पर अलग-अलग लोगों से कुल 53,000 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया है। कोतवाल ने कहा कि बाहरी राज्यों से आकर बिना सत्यापन के काम करने वाले, किराये पर रहने वाले, फेरी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सत्यापन न कराने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
सत्यापन करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई जावेद मलिक, एसआई हरीश आर्य, ललित दिगारी, केसी आर्य, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, अरुण कुमार आदि शामिल थे।