मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मण्डल सल्ट के ब्लॉक मुख्यालय मौलेखाल में मण्डल कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। सल्ट आगमन पर जिलाध्यक्ष व विधायक का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रानीखेत घनश्याम भट्ट और सल्ट विधायक महेश जीना ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने मण्डल अध्यक्ष सल्ट सुजीत सिंह चौधरी और मण्डल के समस्त पदाधिकारियों को बधाईयां दीं और कहा कि निश्चित तौर पर पार्टी कार्यों में तेजी आएगी।
विधायक महेश जीना ने कहा कि वह भी प्रत्येक माह के प्रथम व अंतिम बुधवार को कार्यालय में बैठकर जन समस्या सुनेंगे। मण्डल अध्यक्ष सल्ट सुजीत सिंह चौधरी ने कहा कि जनसमस्याओं के निवारण के लिए कार्यकर्ता और आमजन प्रतिदिन कार्यालय आ सकेंगे।
इस अवसर पर विक्रम बिष्ट, देवी दत्त शर्मा, जयपाल रावत, गिरधर सिंह राणा, रमेश कांडपाल, गणेशी देवी, भगवती तिवारी, दिनेश पंवार, राकेश नाथ, विनोद ध्यानी, संजय सत्यवली, मोहन सिंह, प्रदीप मावड़ी, वीरेंद्र रावत, राकेश मठपाल, पान सिंह, सुरेश पोखरियाल आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।