स्टोन क्रशर के चालक की पिटाई, अधमरा कर झाड़ियों में फेंका

0
562

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कुछ लोगों ने एक स्टोन क्रशर के ट्रेक्टर चालक की पिटाई कर अधमरा कर झाड़ियों में फेंक दिया। घायल के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम खरमासी, काशीपुर निवासी मंगत सिंह पुत्र स्व. रेशम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका छोटा भाई अमर सिंह ढिल्लन स्टोन कशर में ट्रैक्टर का चालक है। अमर सिंह दिनांक 24.05.2025 की रात्रि के लगभग 8ः10 बजे स्टोन कशर से पवन पाल के साथ अपनी मोटर साईकिल से घर आ रहा था कि तभी उसका पीछा कर रहे अमन सिंह पुत्र फौजा सिंह व गुरविन्दर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह छिद्दी निवासी ग्राम थारी ने अंधेरे में उसके भाई की मोटरसाईकिल को रोक लिया।

मंगत ने बताया कि वहाँ पहले से ही अमन के अन्य अज्ञात साथी घात लगाये हुये मोजूद थे, उन्होंने बिना किसी कारण उसके भाई के साथ गाली-गलौच करते हुये लाठी-डण्डों व हैलमेट से मारना-पीटना शुरू कर दिया, जिसे देख पवन पाल ने मौके से भागकर अपनी जान बचायी तथा उसे व उसके परिजनों को वारदात की सूचना दी। जब वह और उसके परिजन मौके पर पहुँचे तो देखा कि उसका भाई अमर सिंह मेन रोड से 20 मीटर अन्दर झाड़ियों अधमरा पड़ा हुआ था।

उक्त लोग उसके भाई को अधमरा कर धमकी देकर गये हैं कि इस बार तो तुझे छोड़ दिया है, अगली जान से मार देंगे। जिसके बाद वह अपने भाई को बेहोशी की हालत में सरकारी अस्पताल, काशीपुर लाये जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके भाई की गंभीर हालत को देखते हुये हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया था। उसने अपने भाई को सहोता अस्पताल, काशीपुर में भर्ती करा दिया, जहाँ उसका भाई बेहोशी की हालत में आईसीयू में भर्ती है।

मंगत ने कहा कि यदि उसके भाई के साथ कोई अनहोनी होती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी अमन सिंह व गुरविन्दर सिंह की होगी। उक्त लोगों में से किसी एक हमलावर का मोबाईल मौके पर पड़ा मिला, जिसमें उसके भाई अमर सिंह की सुबह से रैकी की जा रही थी, उसके सबूत मिले हैं। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

मंगत सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अमन सिंह, गुरविंदर सिंह व उसनके अज्ञात साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 126(2), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई चंदन सिंह के सुपुर्द की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here