महानाद डेस्क : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली दंगों पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बरेली का मौलाना भूल गया कि शासन किसका है, ऐसा सबक सिखाएंगे कि आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगा है। बरेली का मौलाना सोच रहा था कि वह रास्ते जाम करवा देगा। हमने कहा कि ना जाम लगेगा, ना कर्फ्यू लगेगा। बवाल करने वाले बच नहीं पायेंगे। उन्होंने कहा कि यह वही उत्तर प्रदेश है, जो पहले बीमारू था… दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर सम्मानित किया जाता था, उनकी आवभगत होती थी और पेशेवर अपराधी व माफियाओं के सामने सत्ता सैल्यूट करती थी…

वहीं आपको बता दें कि बरेली पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 30 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।



