spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

काशीपुर में धूमधाम से मनाया गया देश का 77वां गणतंत्र दिवस

  • विकास अग्रवाल
    काशीपुर (महानाद) : देश का 77वां गणतंत्र दिवस नगर निगम प्रांगण में पूरी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मेयर दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा तथा मुख्य नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

वहीं, नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नुक्कड़ नाटक करने वाले लोक कलाकारों ने काशीपुर को साफ, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु न सिर्फ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया बल्कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई कि वे अपने शहर को साफ और स्वच्छ रखें।

इस अवसर पर मेयर दीपक बाली ने नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया और कार्यक्रम में मौजूद शहर के गणमान्य लोगों एवं आम जनमानस एवं स्कूली बच्चों से मार्मिक अपील की कि यह शहर आपका है, इसे साफ, स्वच्छ रखने में नगर निगम का सहयोग करें, क्योंकि बगैर जनसहभागिता के कुछ नहीं हो सकता।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध के शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, राज्य आंदोलनकारी नीरज गुप्ता, नरपत सिंह राजपूत, शोभित शर्मा एवं राजेंद्र सिंह के पुत्र को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। वहीं मेयर दीपक बाली चूंकि खुद भी राज्य आंदोलनकारी हैं इसलिए उन्हें पूर्व मेयर उषा चौधरी एवं नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट व नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शमशुद्दीन द्वारा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में काशीपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शमशुद्दीन, पूर्व मेयर उषा चौधरी, रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक विजय चौधरी सहित समाजहित में रचनात्मक कार्य कर रहे कई अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह में शहर को साफ और स्वच्छ रखने हेतु लिखी गई शपथ का एक बोर्ड भी लगाया गया था जिसमें सभी लोगों से शपथ पढ़कर अपने हस्ताक्षर करने की गुजारिश की गई। कार्यक्रम का शानदार संचालन कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी, पार्षद पुष्कर बिष्ट, प्रिंस बाली, अनीता कांबोज, वैशाली गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि एवं पार्षद विजय बॉबी, गुंजन प्रजापति, पूर्व सैनिको के साथ-साथ भाजपा नेता ईश्वर चंद्र गुप्ता, राजीव अरोरा बच्चू, डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव, मौहम्मद अशरफ सिद्दीकी एडवोकेट, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल साह, कायस्थ सभा के अध्यक्ष अभिताभ सक्सेना एडवोकेट, संजय भाटिया, मुकेश पाहवा, चौधरी समरपाल सिंह, राजकुमार यादव, कैलाश चंद प्रजापति एडवोकेट, मौहम्मद सादिक, भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्पना राणा, अर्जुन सिंह, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, भाव्या पांडे, मौहम्मद कादिर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

भारतीय संविधान पर प्रकाश डालते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देकर मुख्य नगर अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर मिष्ठान वितरण भी किया गया और जिन स्कूली बच्चों ने शानदार रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल मोह लिया उन्हें भी सम्मानित किया गया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles