उत्कृष्ट कार्य करने पर मन्त्री मदन कौशिक ने किया मौ. अहसान को सम्मानित

0
116

सत्तार अली
हरिद्वार (महानाद) : गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाईन, रोशनाबाद में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभागवार उत्कृष्ट कार्य करने पर अधिकारियों व कर्मचारियों को जिलाधिकारी हरिद्वार रविशंकर व एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रशस्ति पत्र निर्गत किया गया। उकत प्रशस्ति पत्रों को केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने देकर मौ. अहसान को सम्मानित किया गया।

बता दें कि मौहम्मद अहसान ने अनेक पदों पर रहते हुये कर्तव्यनिष्ठ, लगनशीलता, शासकीय हितों में समयबद्ध प्राथमिकता से कार्य किया जिस पर उन्हें सम्मानित किया गया। मौहम्मद अहसान ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रहते हुये उत्तराखंड राज्य हक समिति वित्तीय अधिकारी रहे हैं। तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक रावत ने मीजल्स रूबेला के टीकाकरण में नोडल अधिकारी बनाया था, जिसको इन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये समय से पहले कार्य पूर्ण करने मुख्य सचिव ने इनकी तारीफ की थी। अभी मौहम्मद अहसान पर पंचायती राज विभाग में मिनिस्ट्रीयल, कार्मिक व सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी का कार्य भी देखते हैं। इनको विभाग में उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर उत्तराखंड सरकार में प्रवक्ता व केबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा इनको सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here