काशीपुर : …तो 5 फरवरी से दीपक बाली शुरु करेंगे एमपी चौक की सर्विस रोड का निर्माण

0
332

काशीपुर (महानाद) : शहर के महाराणा प्रताप चैक पर रेल ओवर ब्रिज निर्माण के चलते कार्यदाई संस्था की घोर लापरवाही और जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की अनदेखी के कारण बदहाल हो चुकी सर्विस रोड की हालत देखने आप नेता व राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली एमपी चौक पर पहुंचे और सर्विस रोड की हालत का जायजा लिया। राधेश्याम बिल्डिंग के सामने खुले पड़े गहरे नाले की गहराई नापने के लिए तो बाली स्वयं उस नाले में कूद गए और उन्होंने मौके पर ही घोषणा कर दी कि आरओबी निर्माण कार्यदाई संस्था, एनएच या फिर नगर निगम ने यदि एक सप्ताह के भीतर सर्विस रोड का निर्माण शुरू नहीं करवाया तो 5 फरवरी से वे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता को साथ लेकर कार सेवा के तहत खुद ही सर्विस रोड का निर्माण कार्य शुरू करा देंगे। सर्विस रोड के निर्माण पर आने वाले खर्च को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वहन करेंगे।

आपको बता दें कि आज महाराणा प्रताप चौक पहुंचे आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली दोनों ओर की सर्विस रोड का बुरा हाल देखकर शाॅक्ड हो गये। शहर की जनता और इसकी जद में आने वाले दुकानदार भयंकर हालातों का सामना कर रहे हैं। नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। लोग कीचड में फिसल कर गिर रहे हैं लेकिन चुने हुए जनप्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासन व आरओबी निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था बार-बार अनुरोध करने के बावजूद आंखें बंद करें बैठे हैं। वहीं, अधिकार क्षेत्र में न होते हुए भी जनहित के काम में भी अड़ंगा लगाने एवं बयानबाजी करने वाला नगर निगम भी चुप्पी साधे बैठा है। कम से कम नगर निगम नालों की सफाई तो करा सकता है ताकि पानी सर्विस रोड पर न भरे।

बाली ने शहर की जनता का आह्वान किया कि वह उठ खड़ी हो और अब अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों से जाकर पूछे कि शहर की इस दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है? सत्ता पक्ष की लगी फ्लेक्सियांे पर जिन नेताओं के फोटो छपे हैं उनसे पूछा जाए कि इस शहर का क्या होगा? जो नेता आज सत्ता में नहीं है उनकी भी अनेक फ्लेक्सी लगी हैं। जनता उनसे भी पूछे कि उन्होंने अपनी सरकार के रहते इस शहर के विकास के लिए क्या किया?

बाली ने कहा कि अब काशीपुर ही नहीं पूरे उत्तराखंड में काम की राजनीति का युग शुरू हो गया है, लिहाजा अब नेताओं को सोचना होगा कि फ्लेक्सी लगवाने मात्र से काम नहीं चलेगा। उन्हें जनता का वोट चाहिए तो जनता के काम भी करने पड़ेंगे। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि वोट लेकर काम न करने वाले नेताओं को वह अब सबक सिखाते हुए दरकिनार कर दें और फ्लेक्सी की राजनीति करने वाले नेताओं को जनता फ्लेक्सी से निकालकर धरातल पर लाए तथा महाराणा प्रताप चौक पर आकर महज पुतला फूंक कर फोटो खिंचवा कर घर चले जाने वाले नेताओं से पुतला छीन कर पुतला फूंकने की राजनीति बंद कराए और काम की राजनीति शुरू कराए।

दीपक बाली ने कहा कि शहर की दुर्दशा अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि शहर में जहां भी विकास कार्यों के अभाव में जनता की जान को खतरा होगा मैं वहां अवश्य पहुंचुंगा और और संबंधित विभागों व चुने हुए जनप्रतिनिधियों से विकास कार्य कराने का अनुरोध करूंगा और वह यदि उस काम को नहीं करेंगे तो मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता को साथ लेकर विकास कार्यों को पूर्ण कराऊंगा जिसमें खर्च होने वाला पैसा आप कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया जाएगा। बाली को अपने बीच पाकर महाराणा प्रताप चैक के दुकानदारों का दर्द भी छलक उठा और उन्होंने बाली को अपनी परेशानियों से अवगत कराया।

इस मौके पर आप नेता मयंक शर्मा, गौरव कुमार पाल, मनोज कौशिक , आकाश मोहन दीक्षित, आसिम अहमद, सुनील कुमार, डाॅ. विजय शर्मा, पूर्व तहसीलदार मनोरथ लकचोरा, विनोद सिंह नेगी, अमिताभ सक्सेना, अमित सक्सेना, तरनप्रीत सिंह, इंदर सिंह राणा, अमन बाली, हर्ष बाली ममता शर्मा, विक्की सौदा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here