विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : संसाधनों के समुचित उपयोग करने के उद्देश्य से देशभर के चुनिंदा 31 शहरों में आयोजित की जाने वाली जनजागरूकता साइकिल रैली काशीपुर के मानपुर रोड स्टेडियम के निकट स्थित दिव्यराज फिलिंग स्टेशन पर सुबह 10 बजे निकाली गई। रैली का मुख्य उद्देश्य पेट्रोलियम उत्पादों का कम से कम उपयोग करने तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने पर जोर देना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशीपुर के एएसपी प्रमोद कुमार द्वारा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली पेट्रोल पंप से मानपुर तिराहा होते हुए पॉलीटेक्निक रोड से सीतापुर आँखों के अस्पताल की ओर से होते हए विजयनगर के रास्ते लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करके वापस दिव्यराज पेट्रोल पंप पर समाप्त हुई। रैली में लगभग 100 धावकों ने प्रतिभाग किया। सभी धावकों को प्रमाण पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुरक्षा के लिहाज से रैली के रूट पर पुलिस पिकेट तैनात रही।
मौके पर एचपीसीएल के उत्तर प्रदेश विक्रय अधिकारी रोहित कुमार, विक्रय अधिकारी राकेश कुमार, दिव्यराज पम्प के स्वामी तथा बार एसोसिएशन जसपुर के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह, क्लीन ग्रीन के संरक्षक पूर्व कोतवाल विजय चौधरी, उत्तराखंड एथलीट संघ के अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी, काशीपुर कोतवाल संजय पाठक, विभुधेश शर्मा, कौस्तुभ कौशिक, क्लीन ग्रीन के अध्यक्ष सर्वेश बंसल, मीडिया प्रमुख सुरेश शर्मा, प्रवेश राठी, गौरव गुप्ता, वीरेंद्र गर्ग, विकी सौदा, नूपुर गुप्ता, रामा गर्ग, मनीष सपरा, रूबी सपरा, डॉ राहुल, सरफराज चौधरी, रफी पाशा, क्लीन ग्रीन के सोशल मीडिया प्रभारी मुमताज मंसूरी, वंदना, पूनम मंझारिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।