जसपुर : श्री राम मंदिर निर्माण हेतु बच्चों ने दी अपनी गुल्लक की जमा पूंजी

0
114

पराग अग्रवाल

जसपुर (महानाद) : श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण हेतु राम दूतों की टोली नगर क्षेत्र के घर एवं प्रतिष्ठानों पर जाकर निधि एकत्र कर रही है। इसी क्रम में पूर्व तहसीलदार रामसिंह ने अपने पुत्र अजय सिंह चैहान एवं उनकी पत्नी के साथ 51 हजार रूपए व उनकी बेटी अनन्या, पुत्र अथर्व ने अपनी गुल्लक को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु श्री राम भक्तों की टोली को समर्पित किया।

इससे पूर्व राम सिंह चौहान ने परिवार सहित समिति के सभी सदस्यों का तिलक लगाकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया व विदाई स्वरूप श्रीराम दूतों को स्मृति/प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल, जिला प्रचारक सौरभ, जिला कार्यवाह राजीव कौशिक, नगर संघचालक पृथ्वी सिंह, संदीप चौहान, एसपी शर्मा, नगर प्रचारक रचित, धन संग्रह नगर कार्यक्रम संयोजक सुुशांत, नीलकमल शर्मा, हिजामं अध्यक्ष आशीष चौबे, मुकेश चैहान, सोहित जोशी, वैभव, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here