पवन कुमार ने प्रभारी मंत्री बृजेश ठाकुर से की स्वार में 132 केवीए बिजली घर बनाने की मांग

0
143

रामपुर (महानाद) : भाजपा मंडल प्रभारी पवन कुमार ने उ.प्र. सरकार के कानून मंत्री व जिला रामपुर प्रभारी बृजेश ठाकुर से स्वार में 132 केवीए बिजली घर बनाने की मांग की है।

मंत्री को सौंपे पत्र में पवन कुमार ने बताया कि तहसील स्वार क्षेत्र में 132 केवीए का बिजली घर नहीं है जबकि जिले की बाकि चारों तहसीलों में 132 केवीए के बिजलीघर स्थापित हैं। स्वार तहसील की आबादी लगभग 1.60 है और दो नगर सहित 74 ग्राम पंचायत बिजली आपूर्ति की समस्या से प्रभावित हैं। 132 केवीए बिजली घर न होने कारण स्वार और मसवासी उपकेंद्रों पर 33 केवीए की लाइन टांडा 132 केवीए बिजलीघर से आ रही है जिसकी दूरी लगभग 34 किमी है।

पवन कुमार ने बताया कि प्रथम कारण है की यह 33 केवीए की लाइन बहुत ही जर्जर हालत में है और टांडा से रोड के किनारे- किनारे एवं जंगल में हो कर आ रही है। यह लाइन दोनों ओर पेड़ों से घिरी हुई है। अतः थोड़ी सी हवा तेज चल जाये या फिर बारिश हो जाये अथवा कोई वाहन पोल में टक्कर मार दे तो उस स्थति में लाइन में तुरंत फाल्ट हो जाता है और विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। बिजली विभाग के कर्मचारियों को फाल्ट खोजने में ही 7-8 घंटे लग जाते हैं और रात्रि में तो अँधेरे के कारण उन्हें फाल्ट भी नहीं मिलता और आपूर्ति 24-24 घंटे वाधित रहती है।
दूसरा मुख्य कारण है कि 132 केवीए टांडा से यहां पर बिजली की आपूर्ति किये जाने पर स्वार और मसवासी दोनों उपकेंद्रों से क्षेत्र में लोड कैटर (बिजली का विभाजन) ठीक से नहीं हो पता है। जिसके कारण कटौती (रोस्टिंग) दिन के समय में ही बहुत की जाती है। गर्मी के दिनों में तो समस्या और भी बढ़ जाती है। जिस कारण उपभोक्ताओं के उद्योग एवं लघु उद्योग बहुत प्रभावित होते हैं।

पवन कुमार मंत्री को बताया कि 132 केवीए बिजलीघर की दशकों से की जा रही मांग न पूरी होने के कारण नगरिकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने मंत्री से उक्त समस्या पर गंभीरता से विचार करते हुए स्वार अथवा मसवासी में 132 केवीए का बिजलीघर यथा शीघ्र स्थापित कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here