ग्रामवासियों ने किया महिला प्रधान प्रत्याशी का सम्मान

2
591

रजनेश सिंह
जैथरा (महानाद) : एटा के कस्बा जैथरा के ग्राम पंचायत धरौली के नगला भारा में महिला प्रधान प्रत्याशी को फूल माला देकर सम्मानित किया।

नगला भारा के सभी ग्रामवासियों ने महिला प्रत्याशी संगीता तथा प्रत्याशी पति रामनरेश सिंह को फूल माला देकर सम्मानित किया और कहा कि हमारे ईमानदार महिला प्रत्याशी को हम लोगों ने चुना है। वहीं महिला प्रत्याशी संगीता ने वादा किया कि हम सभी ग्रामवासियों के साथ मिलकर काम करेंगे। उनका हर वक्त हर समस्या में साथ देंगे। ऐसे प्रत्याशी को जनता द्वारा चुना गया है तो हमारा भी वादा है कि हम जनता के साथ मिलकर विकास करेंगे और जनता की हर समस्या को सुनेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here