बड़ी खबर : अब नहीं मिलेगा 2000 रुपये का नोट, आरबीआइ ने की घोषणा

0
474

नई दिल्ली (महानाद) : अब आपको बाजार में 2000 के नोट दिखने बंद हो जाने वाले हैं। क्योंकि अब 2000 के नोट छपने बंद हो गए हैं।

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सिस्टम से 2000 रुपये के नोटों को वापस लेना शुरू कर दिया है। आरबीआई ने घोषणा कर दी है कि फाईनेंसियल इयर 2021-2022 में 2000 रुपये के नए नोटों का मुद्रण नहीं किया जायेगा। हालांकि आरबीआइ ने विगत वर्ष भी 2000 के नोटों का मुद्रण नहीं किया था। आरबीआइ ने उक्त जानकारी 26 मई 2021 को जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में दी है।

आपको बता दें कि वर्ष 2016 में नोटबंदी के ऐलान के बाद 2000 रुपये का नोट बाजार में उतारा गया था, लेकिन जितना बड़ा नोट होता है उसके नकली नोट बनने की संभावना सबसे ज्यादा होती है। इसलिए अब इसे बंद न कर धीरे-धीरे वापिस लिया जा रहा है। आरबीआइ की रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2021 में 2000 के 4.9 लाख करोड़ रुपये सिस्टम में थे, जबकि मार्च 2020 में इनकी वैल्यू 5.48 लाख करोड़ रुपये थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here