देहरादून : बड़ासी पुल मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारी सस्पेंड

0
163

देहरादून (महानाद) : बड़ासी पुल की एप्रोच रोड टूटने के मामले में शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया।
बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने थानो रोड पर निर्मित बड़ासी पुल की एप्रोच रोड के क्षतिग्रस्त होने का तत्काल संज्ञान लेते हुए इसके कारणों की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये थे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि पूर्व में भी इस पुल की एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हुई थी। पुल के एप्रोच रोड का बार-बार क्षतिग्रस्त होने पर मुख्यमंत्री ने असंतोष व्यक्त करते हुए इसकी तत्काल उच्च स्तरीय जांच के निर्देश देते हुए कहा था कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
जिसके बाद प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने अधिशासी अभियंता जीत सिंह रावत, तत्कालीन अधिशासी अभियंता शैलेंद्र मिश्र तथा सहायक अभियंता अनिल कुमार चंदोला को सस्पेंड कर दिया है। ये तीनों अधिकारी सस्पेंशन की अवधि में क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग पौड़ी में संबंद्ध रहेंगे।
विदित हो कि मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुखों के साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के प्रति विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार निर्माण कार्यों के क्षतिग्रस्त होने से शासकीय धन की बरबादी के साथ ही जनता को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here