देहरादून (महानाद) : सरकार ने लाॅकडाउन में और राहत देते हुए अब दुकानें सप्ताह में 6 दिन खोलने की इजाजत दे दी है।
शासकीय प्रवक्ता एवं केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लाॅकडाउन को पूर्णतया समाप्त न करके थोड़ी ज्यादा छूट देने का फैसला लिया गया है। अब सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान सप्ताह में 6 दिन खुलेंगे। रविवार को पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। वहीं नैनीताल व मसूरी को पर्यटकों के लिए रविवार को भी खोला जायेगा लेकिन यहां मंगलवार को पूर्ण बंदी रखी जायेगी। बता दें कि पर्यटकों के घूमने के लिए रविवार का दिन अच्छा रहता है इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए 72 घंटे पुरानी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अभी भी अनिवार्य है। कोचिंग और जिम सेंटर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।
वहीं, स्कूल, मॉल और सिनेमाघर अभी भी बंद ही रहेंगे।