नई दिल्ली (महानाद) : बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता व महंगाई राहत (डीए-डीआर ) पर विगत 18 महीने से लगी रोक को हटा लिया। सरकार के इस निर्णय से केंद्र सरकार के 48 लाख से ज्यादा कर्मियों और 65 लाख रिटायर्ड लोगों को लाभ मिलेगा।
केबिनेट मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस को बताया कि सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। सभी कर्मचारियों एवं पेशनधारियों को उक्त भत्ता 1 जुलाई 2021 से मिलेगा। बता दें कि पहले महंगाई भत्ते की दर 17 प्रतिशत थी जिसे बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है।
बता दें कि केंद्र सरकार के 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनभोगी विगत 18 महीने से महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत मिलने का इंतजार कर रहे थे। कोरोना महामारी के चलते जनवरी 2020 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को बंद कर दिया गया था।