देहरादून (महानाद) : भ्रष्टाचार पर प्रहार करने में डीजीपी अशोक कुमार के नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।
इसी क्रम में टिहरी गढ़वाल के थाना हिंडोलाखाल प्रभारी के भ्रष्टाचार में लिप्त होने संबंधी सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी एसआई जितेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।