आगरा (महानाद) : सपा सरकार में मंत्री रहे चौधरी बशीर की तीसरी पत्नी की शिकायत पर एसएसपी मुनिराज के आदेश पर ने थाना मंटोला में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया गया है। बशीर पर पहले भी अपनी पत्नी के उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था। बशीर की बीबी का कहना है कि उसके पति चौधरी बशीर ने 8 दिन पहले ही छठी शादी की है। वह कपड़ों की तरह बीवियां बदलने का शैकीन है।
बता दें कि थाना मंटोला क्षेत्र निवासी चौधरी बशीर ने थाना ताजगंज के गोबर चौकी क्षेत्र निवासी नगमा से 11 नवम्बर 2012 को शादी की थी। से हुई थी। नगमा ने बताया कि निकाह के बाद उसे पता चला कि वह चौधरी बशीर की तीसरी पत्नी है। विगत 23 जुलाई को जब नगमा को पता चला कि उसका पति शाइस्ता नाम की महिला से छठी शादी कर रहा है तो वो वह अपने पति के घर पहुंची और उसे निकाह करने से रोका। जिस पर बशीर ने उसे सबके सामने तीन बार तलाक बोलकर घर से भगा दिया।
नगमा ने आरोप लगाये कि उसका पति चौधरी बशीर पत्नी बदलने के लिए कोई भी वेश बदल लेता है। बशीर ने एक हिंदू लड़की से शादी करने के लिए हिंदू का चोला पहन कर उससे शादी कर ली। नगमा ने इसके सबूत देते हुए बशीर की 3 फोटों दिखाईं। पहली फोटो बशीर ने अपने सिर पर ‘जय माता दी’ की पट्टी बांधी हुई है। यह फोटो आगरा के एक मशहूर ज्वैलर की बेटी की शादी से पहले का है। दूसरी फोटो बशीर की शादी के बाद की है। इसमें बशीर ने माथे पर टीका लगा रखा है और उसके बगल में बैठी दूसरी बीवी ने अपनी मांग में सिंदूर भर रखा है। जबकि तीसरी फोटो में बशीर और उसकी दूसरी बीवी कई लोगांे के साथ खड़े हैं। दोनों के गले में जयमाला पड़ी हुई है। नगमा ने बताया कि यह शादी तीन साल पहले हुई थी और थोड़े दिनों बाद बशीर ने अपनी इस दूसरी बीवी को भी छोड़ दिया। और इसके बाद अब बशीर ने शाइस्ता नाम की औरत के साथ छठी शादी की है।
विदित हो कि साल 2003 में चौधरी बशीर ने सलेमपुर से विधायक गजाला से लव मैरिज की थी। यह उसका चौथा निकाह था। यह निकाह दोनों ने मायावती के कहने पर किया था। 2004 में दोनों बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी में पहुंच गए थे और चौधरी बशीर को सपा सरकार में मंत्री बनाया गया था। 2005 में इनके एक बेटा हुआ हुआ और फिर इसके बाद दोनों में तलाक हो गया।
बशीर की तीसरी पत्नी नगमा का आरोप है कि चौधरी बशीर की आगरा के मुस्लिम समाज में अच्छी पैठ है। जिसका फायदा उठाकर उसे हर बार टिकट मिल जाता है और वह चुनाव लड़ता है। पिछले साल बकरीद के दिन बशीर ने लोगों को भड़का कर दंगा करवाने की कोशिश की थी। इसका वीडियो वायरल होने पर उसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हुए थे।
वहीं, मामले में चौधरी बशीर का कहना है कि नगमा से उनके संबंध खत्म हो चुके हैं। वह पहले भी उन्हें झूठे केस मे फंसवाकर जेल भिजवा चुकी है। उनके साथ राजनीति के कारण ऐसा किया जाता रहा है।