विकास अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड शासन ने कोविड कर्फ्यू को फिर से एक बार एक हफ्ते यानि 17 अगस्त सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
मुख्य सचिव एसएस संधु ने कोविड कर्फ्यू के आदेश जारी करते हुए कहा है कि वर्तमान में लागू पाबन्दियां व छूट का यथावत रखते हुए कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया जा रहा है।
बता दें कि वर्तमान कोविड कर्फ्यू की अवधि 10 अगस्त 2021 को सुबह छह बजे खत्म हो रही है। हांलाकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है। लेकिन तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार पूर्णतया छूट देने के मूड में नहीं है। इसलिए इस बार उसका फोस रात्रि कर्फ्यू के सख्ती से अनुपालन का रहेगा।
नये कोविड कर्फ्यू में वर्तमान में मिल रही सभी रियायतें मिलती रहेंगी। सभी प्रकार की दुकानें, शापिंग माल, जिम आदि पूर्व की भांति तथा क्षमता के साथ खुले रहेंगे। खेलकूद, सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियों की भी अनुमति जारी रहेगी। सरकारी कार्यालय सौ फीसदी क्षमता के साथ खुले रहेंगे।
वहीं राज्य में आने वाले उन यात्रियों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट से छूठ रहेगी जिन्होंने 15 दिन पहले वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली होंगी। जिनके पास कोविड वैक्सीनेशन का फाइनल प्रमाणपत्र नहीं होगा, उनके लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट अभी भी अनिवार्य है।