शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ उसके साथ दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल कर 9 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कि ज्वालानगर क्षेत्र निवासी एक युवक का उसके घर आना जाना था। विगत 20 सितंबर 2017 को युवक ने उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी नग्न अवस्था में फोटो खींचने के साथ ही वीडियो भी बना ली। इसके बाद आरोपी इन फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने और परिजनों को देने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करने लगा। इस दौरान युवती ने बदनामी से बचने के लिए युवक को लगभग 9 लाख रुपये दे दिए। लेकिन युवक ने उसे ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा। जिसस परेशान होने के बाद महिला ने उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले में जानकारी देते हुए सिविल लाइंस थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि मामले की जांच एएसपी द्वारा की गई थी। जांच के आधार पर ज्वालानगर क्षेत्र के कृष्णा विहार कॉलोनी निवासी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 420, 406, 376, 504 और 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।