रजनेश सिंह
एटा (महानाद) : एसएसपी एटा उदयशंकर सिंह के निर्देशन व सीओ अलीगंज राघवेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा थाना जसरथपुर क्षेत्र में हुई लूट की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त को अवैध असलाह, कारतूस, नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।
घटनाक्रमानुसार आज दिनांक 9 सितम्बर 2021 को समय करीब 9.15 बजे मुखबिर की सूचना पर हन्नुखेडा पुल के पास से थाना जसरथपुर क्षेत्र में हुई लूट की घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त को एक अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 3800 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त सनी उर्फ राहुल पुत्र राजाराम उर्फ भोले निवासी गिहार कालोनी, थाना कोतवाली नगर एटा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।